कोरोना संक्रमण को लेकर सत्येंद्र जैन ने दिया विवादित बयान, यहां जानें पूरा मामला

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजधानी में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि के लिए बाहर के मरीजों के यहां जांच कराने के लिए जिम्मेदार माना। आपकों बता दें कि जून में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना वायरस के संबंध में यहां सरकारी एवं निजी अस्पतालों में केवल स्थानीय लोगों के लिए बिस्तर आरक्षित करने के आप सरकार के निर्णय को पलट दिया था।
शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1404 नये मामले सामने आये और 16 मरीजों की जान चली गयी थी। इस तरह राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले 1,44,127 हो चुके हैं। जैन ने बताया कि शनिवार को 1130 मरीज स्वस्थ हुए और फिलहाल 10668 मरीज उपचाररत हैं जबकि अब तक 4098 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली सरकार के बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या शनिवार को पिछले दिन के 10,409 से बढ़कर 10,667 हो गयी।
ऐसी खबर हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली से बाहर के कई मरीज यहां जांच करा रहे हैं, इसलिए मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि अन्यथा यहां मामले घटे हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से मरीज आने के चलते अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 रोगियों की संख्या भी बढ़ी है।
स्वतंत्रता दिवस: लाल किले में गार्ड ऑफ ऑनर से पहले पुलिसकर्मी होम आइसोलेशन में
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले में गार्ड ऑफ ऑनर में शामिल होने जा रहे दिल्ली पुलिस के 350 से अधिक कर्मियों को कोविड-19 महामारी के चलते एहतियातन होम होम क्वारंटीन में रखा गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस बल के कांस्टेबल से लेकर पुलिस उपायुक्त स्तर तक के इन सभी कर्मियों को दिल्ली छावनी में नवनिर्मित पुलिस कॉलोनी में होम क्वारंटीन में रखा गया है। इन सारी व्यवस्थाओं के प्रभारी विशेष पुलिस आयुक्त (सशस्त्र पुलिस) रॉबिन हिबू ने कहा कि सभी 350 पुलिसकर्मी ठीक हैं और किसी में भी कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS