सत्येंद्र जैन ने कहा- गृह मंत्रालय को लिखा पत्र, दिल्ली में कोरोना टेस्ट की संख्या जल्द बढ़ाई जाएगी

दिल्ली में कुछ हफ्तों से कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। ऐसे में दिल्ली के लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है। इसी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन आपात बैठक बुलाई थी। दिल्ली में कोरोना की रफ्तार और इसके रोकथाम जैसी व्यवस्था पर चर्चा की। थोड़ी देर बाद दिल्लीवासियों को प्रेस कांफ्रेस करके बताया कि दिल्ली में कुछ दिनों से मामलों में इजाफा हुआ जिसको लेकर हमने समीक्षा की है और साथ हमने फैसला किया है कि कोविड 19 के बढ़ते मामले को देखते हुये कोरोना की जांच की संख्या डबल करेंगे।
मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग दोगुनी करने के आदेश दिए थे, परन्तु गृह मंत्रालय की तरफ से दबाव डाला गया कि टेस्टिंग न बढ़ाई जाए। मुझे खुशी है कि मेरे पत्र लिखने के बाद गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है और लगता है कि अब टेस्टिंग हो जाएगी:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #COVID19 pic.twitter.com/rFie03w8EG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2020
जिसको लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टेस्टिंग दोगुनी करने के आदेश दिए थे, परन्तु गृह मंत्रालय की तरफ से दबाव डाला गया कि टेस्टिंग न बढ़ाई जाए। मुझे खुशी है कि मेरे पत्र लिखने के बाद गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है और लगता है कि अब टेस्टिंग हो जाएगी। आपकों बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1840 नये मामले सामने आये है। जबकि इस बीमारी से 22 लोगों की जान गई है।
एक दिन में 1130 मरीज ठीक होकर घर चल गये है। दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले 1 लाख 67 हजार से अधिक हो चुके है। वहीं इस वैश्विक महामारी को अब तक 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने मात दी है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4369 हो गई है। वहीं दिल्ली में अब भी 13 हजार से अधिक कोरोना के सक्रिय मामले है।
कोविड अस्पतालों में 10 हजार से अधिक बेड खाली है वहीं 4000 के करीब लोगों का इलाज चल रहा है। कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 5215 बेड उपलब्ध है वहीं 715 मरीजों का उपचार चल रहा है। कोरोना से संक्रमित 7 हजार के करीब लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे है। राजधानी में टेस्ट की बात करे तो पिछले 24 घंटे में 21 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना वायरस जांच करवाई गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS