सत्येंद्र जैन ने कहा, ज्यादा कोरोना टेस्ट करने पर भी हमारी पॉजिटिव दर 7.19

सत्येंद्र जैन ने कहा, ज्यादा कोरोना टेस्ट करने पर भी हमारी पॉजिटिव दर 7.19
X
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कल 4321 पॉजिटिव केस पाए गए। 60,000 से अधिक टेस्ट करने पर हमारी पॉजिटिविटी दर 7.19 रही। कल 28 लोगों की मृत्यु हुई, दस दिन में औसतन 0.68 प्रतिशत मौतें हुई हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आलम ये है कि निजी अस्पतालों में बेड फूल हो चुके है। दिल्ली के लोगों में कोविड19 को लेकर दशहत का माहौल बना हुआ है। ऐसे में दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए हर संभव कार्य कर रही है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कल 4321 पॉजिटिव केस पाए गए। 60,000 से अधिक टेस्ट करने पर हमारी पॉजिटिविटी दर 7.19 रही। कल 28 लोगों की मृत्यु हुई, दस दिन में औसतन 0.68 प्रतिशत मौतें हुई हैं। दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के केस को लेकर अफवाह है कि दिल्ली में क्या फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

Corona in Delhi, Corona cases in Delhi, Lockdown again in Delhi, Lockdown,इसके जवाब में जैन सारी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि दिल्ली में अब दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसके तहत दिल्ली के बड़े अस्पतालों के 80 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजरव होंगे। कोविड अस्पतालों को 30 फीसदी बेड बढ़ाने की छूट दी है। यह अस्पताल बढ़ाये गये बेड पर सिर्फ कोरोना का ही इलाज कर पायेंगे।

आपकों बता दें कि इससे पहले राजधानी में बीते 24 घंटे में 4321 नए मालमे सामने आए हैं। वहीं एक दिन में 28 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3141 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट गये। नये संक्रमण मामलों के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 14 हजार से ज्यादा हो गई है। दिल्ली में इस कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 4715 हो चुकी है। वहीं 1 लाख 81 हजार मरीज कोविड-19 से अब तक ठीक हो चुके है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में इस समय 30 हजार के करीब सक्रिय मामले है। जिसमें से 15 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली सरकार के मुताबिक एक दिन में 60 हजार से अधिक लोगों की कोरोना की टेस्टिंग हुई है। जिसमें 50 हजार 894 सैंपल्स रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांच किए गए। दिल्ली में कुल 20 लाख से अधिक लोगों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

Tags

Next Story