दिल्ली में कोरोना के मामले पीक पर, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया बड़ा खुलासा

दिल्ली में कोरोना के मामले पीक पर, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया बड़ा खुलासा
X
देश के तमाम राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी आ रही है। हालांकि इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने यहां पर कोरोना को पीक पर बताया है।

देश के तमाम राज्यों में कोरोना (Corona) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामले पीक पर बताए जा रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) का कहना है कि जल्द ही केसों में भी गिरावट आएगी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कल दिल्ली में कोरोना के मामले परसों की तुलना में साढ़े 4 हज़ार कम आए थे। दिल्ली में कोरोना के मामले पीक पर है, लेकिन कल से मामले में गिरावट आ रही है।

उन्होंने कहा कि राजधानी में कोरोना के पांचवीं लहर की पीक आ चुकी है। उन्होंने बताया कि संक्रमण दर 30 फीसदी तक रह सकती है। वर्तमान में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं सामने आ रही, जिससे उम्मीद है कि मामलों में कमी आएगी। सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में अभी तक 85 प्रतिशत बेड खाली पड़े हैं। हालात पूरी तरह से नियंत्रित हैं।

Tags

Next Story