सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में चार गुणा कोरोना टेस्ट बढ़ाने से मामले बढ़े

सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में चार गुणा कोरोना टेस्ट बढ़ाने से मामले बढ़े
X
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को दिल्लीवासियों को जानकारी दी कि हमारी सरकार दिल्ली में चार गुणा कोरोना वायरस के टेस्ट करवा रही है।

दिल्ली में कोरोना वायरस की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में कोरोना के मामले रोकने के लिए और इस पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को दिल्लीवासियों को जानकारी दी कि हमारी सरकार दिल्ली में चार गुणा कोरोना वायरस के टेस्ट करवा रही है। जिससे मामले बढ़ रहे है और इसलिए आने वाले 10-15 दिनों में दिल्ली में मरीजों की संख्या बढ़ेगी। जिसके बाद दिल्ली में कोरोना पर धीरे-धीरे काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कल का पॉजिटिविटी रेट 7.15 है और पिछले 10 दिनों का मृत्यु अनुपात 0.7 फीसदी है।

आपकों बता दें कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में 4473 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये है। जबकि कोरोना संक्रमण के कारण 33 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं 3313 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर चले गये है। इसी के साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर 7.15 फीसदी पहुंच गई है और मृत्यु दर 0.7 फीसदी है। कोविड अस्पतालों की बात करे तो 8 हजार के करीब बेड खाली है। वहीं इसमें 7 हजार के लगभग बेड पर मरीजों का इलाज हो रहा है।

कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 3500 से ऊपर बेड उपलब्ध है। 2500 मरीजों का इन सेंटरों में इलाज चल रहा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 17324 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। दिल्ली में मिले नये संक्रमण को मिलाकर अब कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 30 हजार से ज्यादा हो गई है। इस महामरी को अब तक 1 लाख 94 हजार से ज्यादा मरीजों ने मात दे दी है।

जबकि कोविड19 की वजह से 4839 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में इस समय 30 हजार से अधिक सक्रिय मामले है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 60 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई है। जिसमें आरटीपीसीआर से 11 हजार के करीब कोरोना की जांच की गई वहीं सबसे ज्यादा रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोरोना जांच की गई।

Tags

Next Story