सौरभ भारद्वाज ने कहा शाहीन बाग के पीछे बीजेपी का हाथ

सोमवार को दिल्ली में शाहीबाग का मुद्दे एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है क्योंकि दिल्ली के विधायक और आम आदमी पार्टी (AAP)के नेता सौरभ भारद्वाज ने शाहीबाग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शाहीन बाग में जो कुछ भी हुआ उसके पीछे बीजेपी वालों का हाथ है। उन्होंने ही शाहीन बाग की पटकथा लिखी।
सौरभ भारद्वाज आगे कहा कि बीजेपी को शाहीन बाग से सबसे ज्यादा फायदा हुआ और दिल्ली विधानसभा का चुनाव बिजली पानी पर नहीं बीजेपी ने शाहीन बाग के मुद्दे पर लड़ा था। इसके लिए बीजेपी की ओर से पटकथा तैयार की गई थी।
गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुये सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग के नाम पर वोट मांगे थे। शाहीन बाग के पीछे बीजेपी थी यह साफ हो गया है। तभी शाहीन बाग में अगर देश विरोधी नारे लगे तो अब तक किसी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
आपकों बता दें कि सीएए के विरोध में शुरू हुआ शाहीन बाग का प्रदर्शन के एक प्रमुख आयोजक शहजाद अली ने 16 अगस्त को कमल का दामन थाम लिया है। इस बात को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की बातें शुरू हो गई है। कई लोगों ने कहा कि दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष और श्याम जाजू ने शाहीन बाग के प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोगों को बीजेपी में शामिल करवाया है। क्या प्रदर्शन में नारे लगाने वाले ये लोग बीजेपी के लोग थे?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS