Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर उठाये गये कदमों को लेकर SC ने केंद्र से मांगी जानकारी

दिल्ली-एनसीआर में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार से कहा कि वह उसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और निकटवर्ती इलाकों में प्रदूषण से निपटने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अब तक उठाए कदमों की जानकारी मुहैया कराए। केंद्र की ओर से पेश हुईं अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अगुवाई वाली पीठ को बताया कि सरकार इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने के लिए समग्र हलफनामा तैयार कर रही है।
वायु प्रदूषण संबंधी मामलों की सुनवाई के दौरान कही ये बात
पीठ में न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति रामसुब्रमण्यम भी शामिल हैं। पीठ ने कहा आप अपना हलफनामा दाखिल करें। न्यायालय ने कहा कि हलफनामा में इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आयोग ने अब तक क्या कदम उठाए हैं। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण संबंधी मामलों की सुनवाई कर रहे न्यायालय से वीडियो-कांफ्रेंस के जरिए हुई सुनवाई के दौरान कहा गया कि आयोग ने अभी तक कुछ नहीं किया है। दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने के कारण प्रदूषण बढ़ने का मामला उठाने वाले याचिकाकर्ता आदित्य दुबे की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने कहा कि समिति में 14 सदस्य हैं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया है।
मामले की अगली सुनवाई 17 दिसंबर को
इस पर भाटी ने कहा कि हमारा शपथपत्र तैयार है। हमें दो दिन का समय दीजिए। मामले में पेश हुए एक वकील ने दावा किया कि पराली जलाए जाने की घटनाओं में पांच प्रतिशत इजाफा हुआ है। भार्टी ने कहा कि हम समग्र रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। पीठ ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए 17 दिसंबर की तारीख तय की। न्यायालय ने छह नवंबर को केन्द्र को यह सुनिश्चित करने के लिये कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में कोहरा नहीं हो।
एनसीआर में तेज हवा चलने से वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार
एनसीआर में सोमवार को तेज हवा चलने से वायु प्रदूषण का स्तर काफी कम रहा। क्षेत्र के अधिकतर शहर ऑरेंज और यलो जोन में आ गए हैं। प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार सोमवार को नोएडा में वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) 196, ग्रेटर नोएडा में 232 और गाजियाबाद में यह सूचकांक 257 दर्ज किया गया। ऐप के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में एक्यूआई 128 और गुरुग्राम में यह 106 दर्ज किया गया। वहीं, बुलंदशहर में एक्यूआई 210, बागपत में 175, हापुड़ में 133 दर्ज किया गया। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चली तेज हवा की वजह से वायु प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है। वायु प्रदूषण कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS