SC ने CBSE को दिया सुझाव, पूरक परीक्षाओं के नतीजे जल्द घोषित करें

सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया कि सीबीएसई 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं के नतीजे जल्द से जल्द घोषित करे और साथ ही उसने यूजीसी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि छात्रों को कालेजों में प्रवेश मिले क्योंकि यह असाधारण समय है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई और यूजीसी से कहा कि वे परस्पर तालमेल करके यह सुनिश्चित करें कि 22 से 29 सितंबर तक होने वाली पूरक परीक्षा में शामिल होने वाले दो लाख छात्रों का भविष्य खराब नहीं हो। न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यूजीसी से पहले कहा कि वह 24 सितंबर तक अपने अकादमी कलेण्डर की घोषणा नहीं करे लेकिन बाद में उसे बताया गया कि इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है। अकादमी कलेण्डर पहले ही जारी कर देने पर गंभीर रूख अपनाते हुये पीठ ने यूजीसी से इस बारे में बृहस्पतिवार तक स्पष्टीकरण मांगा और इसे रिकार्ड में लाने का निर्देश दिया। पीठ ने जानना चाहा कि इसे कब और किस समय जारी किया गया आपको यह हमे बताना होगा। पीठ ने तल्ख लहजे में कहा कि हमें अस्पष्ट तारीख न बतायें। हमें तारीख और समय बतायें जब इसे जारी किया गया। क्या यह आदेश के बाद हुआ, या आदेश से पहले या फिर जब मामले की सुनवाई चल रही थी।
हम इसकी जांच करेंगे। इस पर पीठ ने तन्खा से कहा कि सीबीएसई के नतीजों की घोषणा के बगैर यूजीसी इन छात्रों को कैसे जगह दे सकती है। सीबीएसई के वकील ने दलील दी कि पूरक परीक्षा के लिये 1,248 केन्द्र हैं और उत्तर पुस्तिकाओं को क्षेत्रीय केन्द्रों पर लाना होगा। न्यायालय ने कहा कि ये सामान्य नहीं बल्कि असाधारण समय है और सीबीएसई को दो लाख छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये कदम उठाने होंगे। सीबीएसई के वकील ने कहा कि 3-4 सप्ताह (नतीजे घोषित करने में) लग जायेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS