School Cab Strike: दिल्ली में आज स्कूल कैब चालकों की हड़ताल, किसानों का भी मिला समर्थन, पैरेंट्स हुए परेशान

School Cab Strike: दिल्ली में आज स्कूल कैब चालकों की हड़ताल, किसानों का भी मिला समर्थन, पैरेंट्स हुए परेशान
X
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूली बच्चों को ले जाने वाले निजी कैब चालक (Private Cab Driver) अपनी मांगों को लेकर एक दिन की हड़ताल (strike) पर हैं। इसकी वजह से स्कूली बच्चों व उनके पैरेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूली बच्चों को ले जाने वाले निजी कैब चालक (Private Cab Driver) अपनी मांगों को लेकर एक दिन की हड़ताल (strike) पर हैं। इसकी वजह से स्कूली बच्चों व उनके पैरेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निजी कैब यूनियनों (private cab union) ने1 अगस्त को (यानी आज) एक दिवसीय हड़ताल की है। जिससे कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर परेशान होते दिखे।

कुछ लोग सुबह-सुबह ऑफिस की भागदौड़ के बीच बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे तो कई महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि यह जानकारी स्कूलों की ओर से सभी अभिभावकों को पहले ही दे दी गई थी। इस मैसेज में बताया गया था कि हड़ताल के कारण सोमवार को स्कूल वैन नहीं चलेंगी, इसलिए अभिभावकों को अपनी सुविधानुसार बच्चों को स्कूल लाना व ले जाना होगा।

ऐसे में सभी स्कूल खुलने के बीच कैब चालकों की हड़ताल से कक्षा में बच्चों की संख्या में कमी देखी गई है। बता दें कि दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से निजी स्कूल कैब चालकों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर कैब चालक एक दिन की हड़ताल पर हैं। स्कूल कैब चालकों की मुख्य यूनियन दिल्ली सरकार (Delhi government) के परिवहन विभाग (Transport Department) से निजी कैब को कमर्शियल कैब में बदलने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रही है।

वही दिल्ली में निजी कैब यूनियन की हड़ताल को भारतीय किसान यूनियन का भी समर्थन मिला है। भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के नेता गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा कि केजरीवाल सरकार (kejriwal government) स्कूल कैब ड्राइवरों (private cab driver) को अकेला न समझे।

Tags

Next Story