Connaught Place को जाम से बचाने के लिए SDMC ने उठाया कदम, पार्किंग रेट में होगी वृद्धि!

दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) को जाम (Traffic Jam) से मुक्त करने और अवैध पार्किंग (Parking) को रोकने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (SDMC) ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) द्वारा दिए गए सुझाव के बाद ये कदम उठाया गया है। दिल्ली के कनॉट प्लेस उन वाहनों के पार्किंग शुल्क में हल्की वृद्धि (Parking Rate) करे जो चार घंटे से अधिक समय तक पार्क होते हैं। दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि उसने कनॉट प्लेस में पार्किंग सुविधा को अपडेट करने के प्रस्ताव पर गत दो महीने में नयी दिल्ली कारोबारी संघ (NDTA) और एनडीएमसी के पदाधिकारियों से चर्चा की है। अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में पालिका बाजार (Palilka Bazar) के पास बनी भूमिगत पार्किंग की क्षमता का केवल 40 प्रतिशत इस्तेमाल हो रहा है जबकि बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर बनी मल्टी लेवल पार्किंग का इस्तेमाल 20 से 30 प्रतिशत हो रहा है। वहीं सतह पर बनी पार्किंग का पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है।
भूमिगत पार्किंग की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव
दिल्ली की यातायात पुलिस ने निकाय अधिकारियों को पालिका बाजार के पास बने भूमिगत पार्किंग की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कनॉट प्लेस में जाम की प्राथमिक वजह खासतौर पर सप्ताहांत में पार्किंग स्थल की कमी और रेहड़ी पटरी वालों के कब्जे की वजह से फुटपाथ पर चलने की कम जगह होना है। वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम पार्किंग प्रणाली को बेहतर बनाने के साथ प्रभावी बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि भूमिगत पार्किंग और मल्टीलेवल पार्किंग का पूरा इस्तेमाल हो।
यह प्रस्ताव कनॉट प्लेस में पार्किंग सुविधा बढ़ाने के लिए दिया गया उपाय
उन्होंने कहा कि हमने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को सुझाव दिया है कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात दक्षिण क्षेत्र) एसडी मिश्रा ने बताया कि यह प्रस्ताव कनॉट प्लेस में पार्किंग सुविधा बढ़ाने और पैदल चलने वालों को अधिक स्थान मुहैया कराने के लिए है। उन्होंने कहा कि हम इस समस्या का निवारण करना चाहते हैं और संदेश देना चाहते हैं कि सड़क पर अवैध पार्किंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि कनॉट प्लेस को वाहन मुक्त बनाने की योजना सालों से लंबित है लेकिन कारोबारियों के विरोध, पार्किंग सुविधा की कमी, पुख्ता यातायात प्रबंधन की कमी की वजह से इसे लागू नहीं किया जा सका।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS