SDMC ने शुरू किया दिल्ली का सबसे बड़ा सार्वजनिक शौचालय, जानें क्या है इसकी खासियत

दिल्ली के आरके पुरम (RK Puram) में शहर का सबसे बड़ा सार्वजनिक शौचालय (Public Toilet) का निर्माण किया गया है। जिसका संचालन बीते दिन शुरू कर दिया गया है। इस शौचालय से एकता विहार इलाके के लोगों को काफी फायदा होगा। इस बारे में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) ने बताया है। उन्होंने कहा कि एकता विहार इलाके में नगर निकाय द्वारा निर्मित दिल्ली के सबसे बड़े सामुदायिक शौचालय की शुरुआत की। नगर निकाय द्वारा जारी एक बयान में स्थानीय पार्षद तुलसी जोशी (Councilor Tulsi Joshi) ने कहा कि यह शौचालय परिसर आकार के लिहाज से दिल्ली में सबसे बड़ा है जिसमें शौचालय व स्नानघर दोनों के लिए खंड हैं।
SDMC has constructed and inaugurated "Two Floor Community Toilet" in Ekta Camp, R K Puram. This toilet consists of 56 Toilet seats and 28 bathrooms for the use of residents of this Camp.@PMOIndia@LtGovDelhi@SwachSurvekshan @SwachhBharatGov @MoHFW_INDIA@MoHUA_India pic.twitter.com/zUcvNHjLah
— SDMC Official (@OfficialSdmc) July 16, 2021
इमारत में 56 शौचालय और 28 स्नानघर बनाए गए हैं और इलाके में रहने वाले लोगों को इससे फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इलाके में लंबे समय से सामुदायिक शौचालय की मांग हो रही थी और इसलिए उसे पूरा करने के लिये प्रयास किए गए। बयान में कहा गया कि इसके शुरू होने के साथ ही एकता विहार और आसपास के इलाके में रहने वाले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे पहले, दिल्ली में किन्नरों के लिए भी अलग शौचालय का निर्माण किया गया था। शास्त्री भवन के पास प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पार्किंग के पास बने इस शौचालय का उद्घाटन एनडीएमसी के अध्यक्ष एवं सचिव ने किया। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनडीएमसी इलाकों में जगह की पहचान और वहनीयता का आकलन करने के बाद इस तरह की और सुविधाएं बनाने की योजना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS