Omicron : दिल्ली में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, एक और नए मामले की हुई पुष्टि

Omicron : दिल्ली में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, एक और नए मामले की हुई पुष्टि
X
दक्षिण अफ्रीका (south africa) में मिले कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमाइक्रोन' ( new variant omicron) से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। इस बीच भारत में भी 'ओमाइक्रोन' (omicron) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।

दक्षिण अफ्रीका (south africa) में मिले कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमाइक्रोन' ( new variant omicron) से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। इस बीच भारत में भी 'ओमाइक्रोन' (omicron) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमाइक्रोन ( variant omicron) का दूसरा मामला सामने आया है।

दिल्ली सरकार के मुताबिक ओमाइक्रोन (omicron) से संक्रमित व्यक्ति को वैक्सीन (vaccine) की दोनों डोज लगवा चूका था। और वह जिम्बाब्वे से आ रहा था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा भी की थी। बता दें इससे पहले दिल्ली में नए संस्करण का पहला मरीज तंजानिया (Tanzania) की यात्रा से लौटा था। वहीं, ओमाइक्रोन के दोनों मरीज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती हैं।

दिल्ली सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट वाले मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया है। गौरतलब है कि देश में अब तक कुल 33 'ओमाइक्रोन' मामले सामने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओमाइक्रोन के 7 मामले सामने आए थे, जिसमें से 3 मामले मुंबई में और 4 मामले पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) में मिले हैं।

मुंबई में मिले संक्रमित मरीजों की उम्र 48, 25 और 37 साल है। ये तीनों नागरिक तंजानिया, ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीकी देश से आए हैं, जबकि पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad) में पाए गए चारों मामले एक नाइजीरियाई (Nigerian) महिला के साथ अनुबंध में आए थे।

बता दें कि ओमाइक्रोन के अब तक महाराष्ट्र में 17 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि भारत में नए वेरिएंट के 33 मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 17 मामले महाराष्ट्र में, 9 राजस्थान में, 3 गुजरात में, 2 दिल्ली और कर्नाटक में हैं।

Tags

Next Story