नोएडा में कल कोविड अस्पताल का उद्घाटन करेंगे योगी आदित्यनाथ, धारा-144 लागू

नोएडा में कल कोविड अस्पताल का उद्घाटन करेंगे योगी आदित्यनाथ, धारा-144 लागू
X
योगी आदित्यनाथ नोएडा सेक्टर-39 में कल एक कोविड अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए नोएडा प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवाओं का भी जायजा लेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल नोएडा में एक कोविड अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए नोएडा पुलिस प्रशासन ने अभी से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए नोएडा में आज से ही धारा-144 लागू कर दी गई है।

700 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल नोएडा का दौरा करेंगे। इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई है। साथ ही नोएडा में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। जानकारी मिली है कि इसके लिए 15 उच्च अधिकारी एवं 700 से अधिक कॉन्स्टेबल की तैनाती की गई है।

करवाना होगा कोरोना टेस्ट

सूत्रों के मुताबिक, मौके पर मौजूद रहने वाले सभी उच्च अधिकारी एवं कॉन्स्टेबल को कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उनकी ड्यूटी योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान लगाई जाएगी।

इसके अलावा नोएडा के एडीसीपी ने निर्देश जारी कर कहा है कि इस दौरान लोगों को ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ के दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है।

कोविड अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

योगी आदित्यनाथ नोएडा सेक्टर-39 में कल एक कोविड अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए नोएडा प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवाओं का भी जायजा लेंगे।

बता दें कि गौतमबुद्धनगर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कई लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाई है। इसलिए मुख्यमंत्री खुद सारी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कल नोएडा का दौरा करेंगे।


Tags

Next Story