दिल्ली की तिहाड़ जेल से जुड़ा अबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक कार का संबंध, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

दिल्ली की तिहाड़ जेल से जुड़ा अबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक कार का संबंध, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी
X
सुरक्षा एजेंसियों को इस संबंध में बड़ी कामयाबी मिली है। क्योंकि जो जिलेटिन की तारे कार से मिली थी वे तार तिहाड़ जेल में बनाया गया था। उन्होंने एक नंबर ट्रैक किया है जिससे इस बात जानकारी को पुख्ता किया जा रहा है। साथ ही एक टेलीग्राम नंबर का भी पता लगाया है जिससे धमकी दी गई थी।

देश के सबसे अमीर आदमी अनिल अंबानी (Anil Ambani) के घर के बाहर कुछ दिनों पहले एसयूवी कार (SUV Car) में मिली विस्फोटक कार (Explosive Car) का संबंध दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से जुड़ रहा है। सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) को इस संबंध में बड़ी कामयाबी मिली है। क्योंकि जो जिलेटिन की तारे कार से मिली थी वे तार तिहाड़ जेल में बनाया गया था। उन्होंने एक नंबर ट्रैक किया है जिससे इस बात जानकारी को पुख्ता किया जा रहा है। साथ ही एक टेलीग्राम नंबर का भी पता लगाया है जिससे धमकी दी गई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि जिस टेलीग्राम का इस्तेमाल जैश उल हिंद ने किया है वो तिहाड़ जेल में बनाया गया था।

बताया जा रहा है कि देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक कार में जिलेटिन मिलने के मामले का तार तिहाड़ जेल से जुड़ गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मुंबई पुलिस कमिश्नर ने पत्र लिख कर पहले ही बताया था कि जिस टेलीग्राम एप से जैश उल हिंद ने जिलेटिन रखने की जिम्मेदारी ली थी वह तिहाड़ जेल में बना था। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे ट्रैक कर लिया है। दिल्ली में स्पेशल सेल ने जब जांच की तब मुंबई पुलिस की जानकारी सही निकली।

स्पेशल सेल की टीम तिहाड़ जाकर वहां बंद आतंकियों से इस बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है। गौरतलब है कि 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक सामग्री वाली खड़ी एक कार मिली थी। इस मामले में जांच की जिम्‍मेदारी 9 मार्च को एएनआई को सौंपी गई थी। एनआइए ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में 25 फरवरी को मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी गई थी। उस स्‍कॉर्पियो कार में जिलेटिन की 21 छड़ें बरामद हुई थीं।

Tags

Next Story