गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बढ़ाई सुरक्षा

गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बढ़ाई सुरक्षा
X
नई दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर शुक्रवार को किसानों की संख्या को बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। मौके पर लोकल पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

नई दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर शुक्रवार को किसानों की संख्या को बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। मौके पर लोकल पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 26 जनवरी को हुई घटना के साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक डिपार्टमेंट की कई टीमों ने भी मौके का मुआयना किया। जांच में किसी तरह का विघन्न न हो इसलिए एनएच-9 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को दोनों तरह से पूरी तरह बंद किया हुआ है।

इन मार्गों पर पैदल जाने वालों को भी अनुमति नहीं थी। बता दे कि बृहस्पतिवार रात को उत्तर-प्रदेश प्रशासन जिस तरह से हरकत में आई थी। उससे आशंका व्यक्त की जा रही थी कि आंदोलन को रात में ही समाप्त कर जगह को खाली करा दिया जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। वहीं सूत्रों ने बताया कि एक ओर दूसरे डिस्ट्रिक्ट से आई पुलिस को रात 12 बजे ही कह दिया गया था कि वह अब वापस चलें जाए।

शुक्रवार सुबह को किसानों की संख्या बढ़ने लगी। ऐसे में एक बार फिर गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सुबह तो एनएच-9 पर आवाजाही चालू थी लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। इस बीच फोरेंसिक डिपार्टमेंट की कई टीम मौके पर पहुंची। कई घंटों तक टीम ने सड़क से साक्ष्य जुटाए।

आवागमन वालों को हो रही है काफी दिक्कतें

किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने कई रूट डायवर्ट कर दिए है। रूट डायवर्ट होने के बाद लोगों को जाम से दो-चार हाथ होना पड़ रहा है। गाजियाबाद से दिल्ली और दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों को कोशांबी या फिर डेयरी फार्म की ओर से आना-जाना पड़ा।

Tags

Next Story