Delhi Crime: सीलमपुर में हवाई फायरिंग से मची अफरातफरी, जानें पूरा मामला

Delhi Crime: सीलमपुर में हवाई फायरिंग से मची अफरातफरी, जानें पूरा मामला
X
दिल्ली के सीलमपुर (Seelampur) में शनिवार को एक बच्चे के जन्म की खुशी में आयोजित समारोह (Birthday Party) में जश्न मानते हुए की गई फायरिंग में तीन बच्चे घायल हो गए।

उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के सीलमपुर (Seelampur) में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक बच्चे के जन्म की खुशी में आयोजित समारोह (Birthday Party) में जश्न मानते हुए की गई फायरिंग में तीन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को पास के जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस (Delhi Police) ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उन्हें शाम करीब सात बजे सूचना मिली थी कि गोलीबारी में तीन बच्चे घायल हो गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस जे ब्लॉक झुग्गी इलाके में पहुंची, जहां पता चला कि कुतुबुद्दीन ने अपने बच्चे के जन्मदिन पर एक समारोह का आयोजन किया था।

अधिकारी ने बताया कि समारोह के दौरान आमिर उर्फ हमजा नाम के एक शख्स ने हवा में गोली चलाई, जो जमीन से टकराते हुए पास में खेल रहे सात साल के दो बच्चों के पेट को छूते हुए तीसरे बच्चे के कंधे पर लग गई। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों की उम्र सात से आठ साल के बीच है और वे घटना के वक्त वहीं खेल रहे थे। पुलिस ने कहा कि बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

वहीं आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जारी हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी आमिर पड़ोस में रहता है। उसकी तलाश जारी है। पुलिस (Delhi Police) इस बात की भी जांच कर रही है कि जिस हथियार से गोली चलाई गई थी वह लाइसेंसी था या अवैध। आपको बता दें कि हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) पर पाबंदी है, लेकिन फिर भी लोग कहीं न कहीं ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं।

Tags

Next Story