सीमापुरी IED केस : नकली कागजों के जरिए संदिग्धों ने लिया था फ्लैट, 3 किलो विस्फोटक बरामद

सीमापुरी IED केस : नकली कागजों के जरिए संदिग्धों ने लिया था फ्लैट, 3 किलो विस्फोटक बरामद
X
दिल्ली के पुरानी सीमापुरी(Purani Seemapuri) में दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने गुरुवार को एक बैग के अंदर से 3 किलो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (Improvised Explosive Device) बरामद किया है।

दिल्ली के पुरानी सीमापुरी(Purani Seemapuri) में दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने गुरुवार को एक बैग के अंदर से 3 किलो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (Improvised Explosive Device) बरामद किया है। जिसके बाद विस्फोटक सामग्री को निष्क्रिय कर दिया गया, जबकि घर के मालिक और एक प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealers) से पुलिस पूछताछ की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मकान में रहने वाले संदिग्धों ने फर्जी दस्तावेजों से फ्लैट किराए पर लिया था और मकान मालिक ने मकान किराए पर देने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया था। इस घर के मालिक का नाम कासिम है। उसने अपने घर की दूसरी मंजिल शकील नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर के जरिए किराए पर दी थी। शुरुआत में इसमें एक व्यक्ति था लेकिन बाद में तीन और लोग आ गए।

लेकिन ये सभी लोग पुलिस के यहां पहुंचने से पहले ही भाग चुके थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल(Special Cell) ने अपनी जांच में दर्जनों संदिग्ध फोन कॉल्स की जानकारी जुटाई है। स्पेशल सेल ने संदिग्धों की पहचान कर ली है और उनकी तस्वीरें भी हासिल कर ली हैं। हालांकि ये लोग कौन हैं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और बम को डिफ्यूज किया।

पुलिस को संदेह है कि वे स्लीपर सेल का हिस्सा हो सकते हैं या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं। पिछले महीने गणतंत्र दिवस से पहले गाजीपुर फूल बाजार से बरामद विस्फोटक के समान होने के कारण पुलिस का मानना है कि ये दोनों मामले एक ही व्यक्ति से जुड़े हो सकते हैं।

मामला 29 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में कार पार्किंग में हुए भीषण बम विस्फोट से जुड़ा होने का भी संदेह है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी(Forensic Science Laboratory) की टीम ने गाजीपुर मामले में मिले कार बम गणित आईईडी से जो निशान बरामद किए थे। सीमापुरी में गुरुवार को मिले आईईडी (IED) को इसी सिलसिले में जोड़ा जा सकता है।

Tags

Next Story