लोक सभा स्तर पर आयोजित सेमीफाइनल व फाइनल टूनार्मेन्ट का हुआ शुभांरभ

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत दक्षिणी दिल्ली की सभी 10 विधान सभाओं में 18 दिसम्बर से क्रिकेट, वॉलीबॉल व खो-खो टूनार्मेन्ट के लीग मैच खेले गए। सांसद रमेश बिधूड़ी ने शुक्रवार को बताया कि 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2022 तक महरौली-बदरपुर रोड़ तुगलकाबाद ग्राऊण्ड में लोक सभा स्तर पर आयोजित सैमीफाइनल व फाइनल क्रिकेट, वॉलीबॉल और खो-खो टूनार्मेन्ट का शुभांरभ संसदीय कार्य मंत्री भारत सरकार प्रहलाद जोशी, भाजपा दिल्ली प्रदेश कायर्कारी अध्यक्ष विरेन्द्र सचदेवा एवं सह प्रभारी जम्मू कश्मीर आशीष सूद ने किया। जिसमें क्रिकेट की कुल 32 टीम, वॉलीबॉल की 24 व खो-खो की 16 टीमों ने भाग लिया है। इस अवसर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने टीम के खिलाड़ियों को सम्बोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया व खेलों के प्रति उनका मनोबल बढ़ाया।
इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने उपस्थित युवाओं, टीम के खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल किसी भी इंसान के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं, उनके चरित्र का निर्माण करते हैं, व्यक्तित्व और सामूहिक प्रयासों की भावना को विकसित करते हैं और मुख्य रूप से व्यक्ति को शारीरिक रूप से स्वस्थ व फिट बनाए रखते हैं। इसी उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री ने देश में खेलों के विकास व प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आथिर्क समस्या के बिना आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन हेतु 'खेलो इंडिया' की शुरूआत की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS