NCR के इस हाईटेक शहर में बुजुर्गों को घर बैठे एक कॉल पर मिलेंगी ये सुविधाएं, देखें पूरी लिस्ट

NCR के इस हाईटेक शहर में बुजुर्गों को घर बैठे एक कॉल पर मिलेंगी ये सुविधाएं, देखें पूरी लिस्ट
X
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में रहने वाले बुजुर्ग ऐल्डर हेल्पलाइन नंबर 14567 पर फोन कर घर बैठे ही एक कॉल पर इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

एनसीआर के हाईटेक शहर नोएडा में रहने वाले बुजुर्गों को अब छोटे छोटे काम के लिए घर से बाहर यानि सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनका घर बैठे एक कॉल पर ही सारा काम हो जाएगा। इसकी वजह यह ऐसी एक पहल गौतमबुद्ध नगर प्रशासन और पुलिस द्वारा की गई है। जिसके तहत सीनियर सिटीजन घर बैठे एक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल पर अपने छोटे मोटे काम घर बैठे ही निपटा सकते हैं। इस फोन कॉल पर सीनियर सिटीजन को कोरोना संक्रमण के दौरान एक या दो नहीं बल्कि 8 सुविधाएं मिलेगी। जिसका वह फायदा ले सकते हैं।

इस नंबर पर कॉल कर घर बैठे हो जाएंगे ये काम

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में रहने वाले बुजुर्ग ऐल्डर हेल्पलाइन नंबर 14567 पर फोन कर घर बैठे ही एक कॉल पर इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

-सीनियर सिटीजन का कोरोना टीकाकरण।

-सीनियर सिटीजन पात्र गृहस्थी राशन कार्ड।

-स्वास्थ खराब होने पर सरकारी अस्पताल से चिकित्सीय सुविधा और कोरोना संक्रमित बुजुर्गों को उपचार।

-गरीब बुजुर्गों को वृद्ध आश्रम में प्रवेश दिलाना।

-अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन की सुरक्षा और थाने में उनकी डिटेल दर्ज कराना।

-सीनियर सिटीजन अपनी संपत्ति की सुरक्षा से संबंधित सहयोग और परमार्श।

-सीनियर सिटीजन को वृद्धवस्था पेंशन दिलाने संबंधी।

-सीनियर सिटीजन के बेटे या बेटी द्वारा उनके भरण पोषण की व्यवस्था कराना।

वहीं इस योजना को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने नेशनल एक्शन प्लान फ़ॉर सीनियर सिटीजन के तहत समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से टोल फ्री इल्डर लाइन नंबर 14567 जारी किया है। यह नंबर शुरू हो गया है। इस टोल फ्री नंबर पर सीनियर सिटीजन से संबंधित समस्याओं के समाधान की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story