Delhi: IGI एयरपोर्ट पर सात बेशकीमती घड़ियां बरामद, 76 सफेद हीरे और गोल्ड... ऐसी है 27 करोड़ की घड़ी

Delhi: IGI एयरपोर्ट पर सात बेशकीमती घड़ियां बरामद, 76 सफेद हीरे और गोल्ड... ऐसी है 27 करोड़ की घड़ी
X
दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक यात्री के पास से सात बेशकीमती घड़ियां (watches) बरामद की गईं। आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर एक यात्री के पास से सात बेशकीमती घड़ियां (watches) बरामद की गईं। आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात सीमा शुल्क विभाग ने गुरुवार को एक व्यक्ति को पकड़। अधिकारियों ने उसकी तलाशी शुरू की तो उसके पास से एक-एक कर सात घड़ियां बरामद हुई।

अधिकारी ने बताया इन घड़ियों की कुल कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार रुपये से अधिक है। लेकिन जिस घड़ी ने सभी को हैरान कर दिया उसकी कीमत 27 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। यह घड़ी हीरे से जड़ित है। बरामद घड़ियाँ ROLEX, PIAGET और JACOB & Co. जैसी कंपनियों की थीं। ये सभी घड़ियां हाथ में पहनने वाली हैं। इन तमाम महंगे ब्रैंड्स के बीच 27 करोड़ की घड़ी ने सबके होश उड़ा दिए।

अधिकारियों ने कहा कि सात घड़ियों में से एक का अमेरिकी आभूषण (American Jewelry) और घड़ी बनाने वाली कंपनी JACOB & Co. की है। इस घड़ी की कीमत 27 करोड़, नौ लाख, 26 हजार 51 रुपये है। 27 करोड़ रुपये से अधिक की इस घड़ी में सोने और हीरे जड़े हुए हैं। इसे बनाने में रत्न और सफेद सोने का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस घड़ी में दर्जनों सफेद हीरे जड़े हुए हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म JACOB & Co. पर कंपनी की घड़ी के बारे में कई अहम जानकारियां उपलब्ध हैं।

27 करोड़ रुपये से अधिक की घड़ी के नाम से जब्त की गई है, उसका नाम Jacob & Co. Billionaire III Baguette White Diamonds 54 x 43 mm watch हैं। इस घड़ी में 76 सफेद हीरे जड़े हुए हैं और इसे बनाने में 18 कैरेट सफेद सोने (White gold) का इस्तेमाल किया गया है। घड़ी के डायल पर भी हीरे नजर आ रहे हैं। यह घड़ी स्विट्जरलैंड में बनी है और दो साल की वारंटी के साथ आती है। यह एक लिमिटेड एडिशन वॉच है।

Tags

Next Story