Delhi: सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच का एसीपी बनकर ठगी करने वाला अरेस्ट

Delhi: सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच का एसीपी बनकर ठगी करने वाला अरेस्ट
X
Delhi: क्राइम ब्रांच का फर्जी एसीपी बनकर वरिष्ठ नागरिकों को सेक्सटॉर्शन रैकेट में फंसाकर ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Delhi: वरिष्ठ नागरिकों को सेक्सटॉर्शन रैकेट (Sextortion Racket) में फंसाकर ठगी करने वाले क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के फर्जी एसीपी राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहदरा जिले की टीम (Shahdara Police) के हत्थे चढ़े इस ठग का असली नाम बरकत खान पुत्र खुर्शीद निवासी गांव-बझेड़ी, थाना-गोविंदगढ़, मेवात, जिला अलवर राजस्थान (Rajasthan) है। आरोपी पीड़ित लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से लड़कियों के नग्न वीडियो दिखाकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वसूली करता था। गत दिनों इसी प्रकार से इसने एक पीड़ित से 12.80 लाख रुपये की ठगी की थी। सेक्सटॉर्शन मामलों में मेवात क्षेत्र से यह 15वीं गिरफ्तारी है।

पुलिस के अनुसार, 18 जुलाई को एक वरिष्ठ नागरिक की शिकायत पर ठगी का एक मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसे एक अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से अश्लील वीडियो कॉल प्राप्त हुई थी। लड़की ने शिकायतकर्ता के चेहरे के साथ स्क्रीनशॉट ले लिया और कुछ देर बाद उनके पास दो अन्य नंबरों से कॉल आई। उन्होंने खुद को साइबर क्राइम ब्रांच से बताया। एक शख्स ने खुद को एसीपी राठौर बताया।

उन्होंने बताया कि स्क्रीन शॉट वायरल होने वाला है। रूकवाने के लिए पीड़ित को धमकी दी कि बड़ी रकम दे अन्यथा शीघ्र ही वीडियो वायरल कर दिया जाएगा और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा कथित व्यक्ति ने उसे एक लड़की की लटकती हुई तस्वीर भेजी और कहा कि उक्त लड़की मर चुकी है। ठगों ने शिकायतकर्ता को उसके व्हाट्सएप पर पुलिस वारंट भी भेजा। शिकायतकर्ता ने 12 लाख 80 हजार रुपये ठगों द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक खाते में भेज दिए थे।

यह भी पढ़ें:- Delhi: नाबालिग से रेप के आरोपी अधिकारी के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें, आतिशी ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

पुलिस ने जांच के दौरान आईएमईआई नंबर की मदद से पता लगाया कि एक सिम गांव-बझेड़ी, पीएस गोविंदगढ़, मेवात जिला-अलवर राजस्थान क्षेत्र में सक्रिय था। 20 अगस्त की सुबह, आईओ एसआई श्वेता शर्मा ने अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गोविंदगढ़ थाने में सूचना दी और उसके बाद स्थानीय पुलिस कर्मचारियों के साथ छापा मार आरोपी बरकत खान उर्फ बरकत मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके मोबाइल फोन में कुछ नग्न व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग स्क्रीन शॉट्स मौजूद थे। आरोपी के व्हाट्सएप की डीपी पर एक आर्मी जवान की फोटो पाई गई। जांच करने पर मोबाइल फोन नंबरों पर कॉल के आधार पर कुल पांच शिकायतें इस मामले से जुड़ी हुई पाई गई और कुल छह शिकायतें कथित बैंक खातों से जुड़ी मिली।

Tags

Next Story