शहजाद अली के बीजेपी में शामिल होने पर AAP नेता का आरोप, BJP ने ही कराया है शाहीन बाग में CAA विरोधी प्रदर्शन

दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन कराने वाले शहजाद अली कल बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू के समक्ष पार्टी की अध्यक्षता ली। इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने ही अपने चुनावी फायदे के लिए शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन कराया।
शाहीन बाग को बनाया गया चुनावी मुद्दा
उन्होंने कहा कि हमेंशा से चुनावी मुद्दा बिजली, पानी, सड़क और प्रदूषण होता था। लेकिन इस बार बीजेपी ने शाहीन बाग को चुनावी मुद्दा बनाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई भी फैसला नहीं ले सकता।
उन्होंने कहा कि इसके लिए बड़े-बड़े दिग्गज नेता बैठकर रणनीति बनाते हैं और उसी के आधार पर फैसले लिए जाते हैं। शाहीन बाग भी ऐसी ही रणनीति थी जिसे दिग्गजों ने चुनावी मुद्दा बना दिया।
बीजेपी ने देश विरोधी नारे लगाने वाले को किया पार्टी में शामिल
उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में जिसने देश-विरोधी नारे लगाए। कल बीजेपी ने उन्हें ही अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि शाहीन बाग का मुद्दा 100 दिनों तक चलता रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS