Delhi: कांस्टेबल के मर्डर केस में शामिल अशोक प्रधान गैंग का शूटर अरेस्ट, नीरज बवानिया गिरोह से चल रही है दुश्मनी

Delhi: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने अशोक प्रधान और नीटू दाबोदिया गैंग के शार्प शूटर प्रदीप को अरेस्ट किया है। आरोपी दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल के मर्डर केस में भी शामिल रह चुका है। नजफगढ़ निवासी इस बदमाश को फिलहाल एक मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। इस मामले में एक दूसरे पुजारी समेत कई लोग शामिल थे। भंडारे में न्यौता ना मिलने से नाराज चल रहे पुजारी के इशारे पर यह वारदात अंजाम दी गई थी।
स्पेशल सीपी रविन्द्र यादव के अनुसार प्रदीप ने अपने सहयोगी रविन्द्र उर्फ सोलंकी के साथ मिलकर 2011 में रणहौला थाने में तैनात कांस्टेबल तनवीर की गोली मारकर हत्या की थी। एसीपी नरेश कुमार की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और एक इनपुट के आधार पर आरोपी प्रदीप को द्वारका मेट्रो स्टेशन के नजदीक से दबोचा।
आरोपी प्रदीप रणहौला की एक प्लास्टिक फैक्टरी में काम करता था, लेकिन बदमाशी के शौक और गैंगस्टरों के लाइफ स्टाइल ने उसे प्रभावित किया। इसके बाद वह अशोक प्रधान व नीटू दाबोदिया गैंग के साथ मिलकर वारदात करने लगा। आरोपी हत्या, हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट जैसे केस में शामिल रहा है। जमीनों पर अवैध कब्जे भी यह गिरोह करता था। इसके साथ विवादित प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त व सेटलमेंट के नाम पर भी मोटी रकम ऐंठी जाती थी।
बीट पुलिसकर्मी तनवीर को इनकी गतिविधियों की खबर लग गई थी। उसके कारण बदमाशों को नुकसान उठाना पड़ रहा था। 2011 में कांस्टेबल को पांच गोली मार मौत के घाट उतारा गया था। वर्तमान में गैंग लीडर अशोक प्रधान और प्रदीप अपने विरोधी गैंगस्टर नीरज बवानिया और जेल में बंद उसके सहयोगियों से बदला लेने की रणनीति पर काम कर रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS