श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस ने दायर की 6000 पन्नों की चार्जशीट, अब अपने वकील पर नहीं कर रहा भरोसा, जानिये क्यों

देश को हिलाकर रख देने वाले श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Accused Aftab Poonawala) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने मंगलवार को साकेत कोर्ट में 6000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। फिलहाल कोर्ट ने आफताब की न्यायिक हिरासत दो हफ्ते बढ़ाकर 7 फरवरी तक कर दी है। बड़ी बात यह है कि आफताब खुद उस चार्जशीट को अपने वकील को नहीं दिखाना चाहता। उसने वकील बदलने की भी बात कही है।
दिल्ली पुलिस की जॉइंट CP मीनू चौधरी (Delhi Police Joint CP Meenu Chowdhary) से जब पूछा गया कि चार्जशीट में कितने पेज हैं, तो उन्होंने बताया इसमें 6000 हैं। उन्होंने बताया आफताब का नार्को टेस्ट करवाया, पॉलीग्राफी टेस्ट कराया, कई तरह के सवाल-जवाब किए, उसके बाद 6000 पन्नों की यह चार्जशीट (6000 Pages Charge Sheet) तैयार की गई है। मीनू चौधरी ने बताया कि जिस दिन श्रद्धा की हत्या हुई, उस दिन वह अपने एक दोस्त से मिलने गई थी। आरोपी आफताब पूनावाला नहीं चाहता था कि श्रद्धा किसी से दोस्ती करे।
छतरपुर में श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े मिले हैं। जांच में साइंटफिक मेथड का इस्तेमाल किया गया। डिजिटल सबूत के तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, GPS लोकेशन को भी ट्रैक किया गया। 6000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी गई है: मीनू चौधरी, जॉइंट CP,दिल्ली pic.twitter.com/UpF8uJv73R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2023
इस वजह से आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मामले में पहले आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में इसमें धारा 302 भी जोड़ दी गई। मीनू चौधरी (Meenu Chowdhary) ने बताया कि श्रद्धा की लाश के कुछ टुकड़े दिल्ली के छतरपुर में मिले हैं। जांच में साइंटफिक मेथड का इस्तेमाल किया गया। डिजिटल सबूत के तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, GPS लोकेशन को भी ट्रैक किया गया।
6000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। बता दें कि आरोपी आफताब पूनावाला ने पिछले साल 18 मई को दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा वॉल्कर की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर शव के कई टुकड़े कर दिए थे। आरोप है कि आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए और उन्हें कई दिनों तक फ्रीज में रखा। बाद में सबूत मिटाने के मकसद से उन टुकड़ों को धीरे-धीरे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया। हत्या के करीब छह माह बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए 12 नवंबर को आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया।
आफताब इस कारण के चलते बदलना चाहता है अपना वकील
आफताब के वकील की तरफ से दिल्ली के साकेत कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी। इस पर जस्टिस वृंदा कुमारी ने कहा कि इस पर आफताब की सहमति नहीं होगी, तब तक इस अर्जी पर विचार नहीं किया जाएगा। कोर्ट के निर्देश पर आफताब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 17 दिसंबर को पेश हुआ और बताया कि उसने वकालतनामे पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन जमानत याचिका दायर के संबंध में जानकारी नहीं थी। उसने कहा था कि वकील से मिलने के बाद तय करेगा कि जमानत मांगी जाए या नहीं। करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद आफताब ने याचिका वापस ले ली थी। तब से आफताब अपने वकील पर भरोसा नहीं कर पा रहा है। यही वजह है कि उसने अपने खिलाफ दायर चार्जशीट को अपने वकील को न दिखाने का आग्रह किया है और कहा है कि जल्द नया वकील उसके केस को देखेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS