Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब ने दिल में बसी नफरत को किया उजागर, श्रद्धा को लेकर किए बड़े खुलासे

Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब ने दिल में बसी नफरत को किया उजागर, श्रद्धा को लेकर किए बड़े खुलासे
X
श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड (shraddha walker murder) में रोज एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच पुलिस पूछताछ में आफताब ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी आफताब ने श्रद्धा को लेकर उसके दिल में बसी नफरत का जाहिर की।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड (shraddha walker murder) में रोज एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच पुलिस पूछताछ में आफताब अमीन पूनावाला ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी आफताब ने श्रद्धा को लेकर उसके दिल में बसी नफरत का जाहिर की है। आफताब ने बताया कि हत्या के पांच दिन बाद 23 मई को पूरे घर के एक-एक सामान की तलाशी ली।

इस दौरान वह घर में मौजूद श्राद्ध की एक-एक वस्तु को ढूंढकर नष्ट करना चाहता था। बेडरूम में श्रद्धा की तीन बड़ी तस्वीरें लगी थीं, जिनमें उत्तराखंड के ट्रिप की अकेले श्रद्धा की दो फोटो थी और आफताब के साथ एक फोटो थी, जिसे दोनों ने 2020 में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर क्लिक कराई थी। आफताब ने बताया कि उसने पहले तीनों फोटो के फ्रेम तोड़े और फिर तीनों फोटो को किचन में माचिस से आग लगाकर जला दिया।

आफताब ने बताया कि वह श्रद्धा से जुड़े हर सबूत को मिटा देना चाहता था। उसने 23 मई को घर में मौजूद श्रद्धा का सामान एक बैग में भरकर रखा था, जिसमें कपड़े, जूते आदि थे। इस बैग को भी पुलिस (delhi police) ने घर से बरामद कर लिया है। आफताब श्रद्धा से इस कदर नफरत करने लगा था कि उसने न सिर्फ उसे गांजा पीकर मार। पहले उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए और फिर ऐसी जगह फेंक दिया जहां पुलिस उसे बरामद नहीं कर पा रही है।

इतना ही नहीं, इसके बाद भी उनकी नफरत खत्म नहीं हुई तो उसने तीनों तस्वीरों को आग के हवाले कर दिया। दिल्ली पुलिस (delhi police) आज आफताब को लेकर महरौली स्थित फ्लैट पर गई थी। इस दौरान फिर से सीन रीक्रिएट किया गया। इसके अलावा आज पुलिस ने मामले से जुड़े फ्लैट के मालिक से पूछताछ की थी। दिल्ली पुलिस की एक टीम उत्तराखंड और हिमाचल भी गई है, जहां वह श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े सबूतों की तलाश में जुटी हुई है।

Tags

Next Story