Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट, पुलिस ने पूछे ये सवाल

Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट, पुलिस ने पूछे ये सवाल
X
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब की दिल्ली पुलिस पॉलीग्राफ टेस्ट करवा रही है। आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) रोहिणी में स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में कराया जा रहा है।

श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) में दिल्ली पुलिस (delhi police) की जांच 80 फीसदी पूरी हो चुकी है। पुलिस के पास आरोपी आफताब (accused Aftab) की कस्टडी के 4 दिन हैं। ऐसे में अब पुलिस आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट करवा रही है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस आफताब अमीन पूनावाला (aftab amin poonawalla) को पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) के लिए रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ले गई।

जहां उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा रहा है। इसके जरिए उसके झूठ और सच का पता लगाया जाएगा। इसके अलावा आरोपी दिल्ली पुलिस को की चार दिन की रिमांड हिरासत में है। वही दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब को मंगलवार को साकेत कोर्ट में पेश किया था। जज के सामने आफताब ने माना कि उसने गुस्से में श्रद्धा की हत्या की थी। अब वह जांच में पुलिस को पूरा सहयोग कर रहा है। वही पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने आफताब के किचन और टॉयलेट से खून के धब्बों के नमूने उठाये हैं।

Tags

Next Story