श्रद्धा मर्डर केस- आफताब का करवाया गया पॉलीग्राफ टेस्ट, पुलिस रिमांड चार दिन बढ़ा

श्रद्धा मर्डर केस- आफताब का करवाया गया पॉलीग्राफ टेस्ट, पुलिस रिमांड चार दिन बढ़ा
X
श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला का पुलिस ने रोहिणी स्थित एफएसएल में पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया है। इसके अलावा कोर्ट ने श्रद्धा के हत्यारे की रिमांड 4 दिन और बढ़ा दी है।

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला का पुलिस ने रोहिणी स्थित एफएसएल में पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया है। पोलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया आगामी सात दिनों तक चलेगी। इसके जरिए उसके झूठ और सच का पता लगाया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली पुलिस को आरोपी की चार दिन की पुलिस रिमांड और पुलिस को मिल गई है।

दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में आरोपी आफताब को मंगलवार सुबह पेश किया। जज के सामने आफताब ने माना कि उसने गुस्से में श्रद्धा की हत्या की थी। अब वह जांच में पुलिस को पूरा सहयोग कर रहा है। उधर पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने आफताब के किचन और टॉयलेट से खून के धब्बों के नमूने उठाये हैं।

आफताब के कबूलनामे को लेकर उसके वकील अविनाश का कहना है कि उसने ओपन कोर्ट या ऑन रिकॉर्ड कुछ नहीं कहा है और ना ही कुछ कन्फेस किया है। मौखिक कुछ भी कही बात की कोई मान्यता नहीं है, जब तक वह ऑर्डर पर नहीं आ जाए। आफताब इतना ही कहना चाह रहा था कि उसे बार-बार प्रवोक किया जाता था। सिर्फ प्रोवोक शब्द का इस्तेमाल किया था और कुछ नहीं कहा। वकील ने कहा कि पुलिस ने रिमांड एप्लीकेशन लगायी थी। चार दिन की रिमांड मांगी थी।

डिफेंस का वकील होने के नाते उन्होंने इसका विरोध कर दो दिन की रिमांड दिए जाने की बात रखी, लेकिन पुलिस ने कोर्ट में दलील रखी कि हमें इस मामले में अभी जांच करनी है। आरोपी के वकील का कहना था कि पुलिस ने आज ऐसा कुछ नहीं बताया कि हमें क्या ढूंढना है। पुलिस ने बताया कि श्रद्धा के शव की 18 हड्डियां आफताब के खुलासे और निशानदेही पर जंगल से बरामद की जा चुकी हैं।

श्रद्धा का जबड़ा 20 नवंबर को जंगल से आफताब की निशानदेही पर ही रिकवर किया गया था। पुलिस ने मौका ए वारदात पर सीएफएसएल की टीम को बुलाकर जांच भी करवाई है। बताया यह भी जा रहा है कि आफताब के किचन और टॉयलेट से खून के धब्बे मिले है। रिमांड अवधि बढाने की मांग करते हुए जांच अधिकारी ने कहा कि अभी इस केस में आफताब की निशानदेही पर कुछ और बॉडी पार्ट्स और हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद करना बाकी है। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद पुलिस उसका नार्को टेस्ट भी कराएगी। दोनों टेस्ट की कोर्ट ने पुलिस को इजाजत दे दी है। मालूम हो कि इसके पहले पुलिस आरोपी को पांच पांच दिन के लिए दो बार रिमांड पर ले चुकी है।


Tags

Next Story