Shraddha Murder Case: नार्को टेस्ट के लिए पुलिस ने की पूरी तैयारी, आरोपी आफताब से दागेंगी ये 50 सवाल, देखें लिस्ट

Shraddha Murder Case: नार्को टेस्ट के लिए पुलिस ने की पूरी तैयारी, आरोपी आफताब से दागेंगी ये 50 सवाल, देखें लिस्ट
X
श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड (shraddha walker murder case) की जांच में दिल्ली पुलिस (delhi police) कर रही हैं। इसी बीच पुलिस आरोपी आफताब से नार्को टेस्ट में ये 50 सवाल पूछेगी।

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड (shraddha walker murder case) की जांच में दिल्ली पुलिस (delhi police) कर रही हैं। साथ ही अब तक कई बड़े सनसनीखेज खुलासे भी कर चुकी है। इसी बीच शातिर आरोपी आफताब (accused aftab) को सजा दिलाने के लिए पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में किया जाएगा। इस टेस्ट के जरिए पुलिस उस सच को जान सकेगी जिसे आफताब (aftab amin poonawalla) ने अब तक सबसे छुपाया है।

बता दें कि कोर्ट ने 17 नवंबर को नार्को टेस्ट 5 दिन में पूरा करने का आदेश दिया था। गौरतलब है कि आफताब कई मुद्दों पर गोलमोल जवाब दे रहे हैं और कई बातों से मुंह भी मोड़ लेता हैं। ऐसे में नार्को टेस्ट ही एकमात्र रास्ता है जिससे दुनिया के सामने श्रद्धा के कातिल का सच सामने आएगा। पुलिस आफताब से कई ऐसे सवाल करने वाली हैं जिसकी लिस्ट भी तैयार कर ली गई हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं पुलिस क्या सवाल पूछने वाली हैं।

ये हैं सवालों की लिस्ट

  • आपका पूरा नाम क्या है?
  • आपकी जन्म तिथि क्या है?
  • आप कहां से हैं?
  • आपके घर का पता क्या है?
  • आपके माता-पिता का नाम क्या है?
  • आप किस प्रोफेशन में हैं?
  • क्या आप श्रद्धा वाकर को जानते हैं?
  • श्रद्धा कहां की रहने वाली थी?
  • तुम दोनों कहां मिले थे?
  • आप श्रद्धा को कैसे जानते हैं?
  • क्या आपको श्रद्धा के घर भी जाना था?
  • आपका रिश्ता कैसा था?
  • आप दोनों कब तक साथ रह रहे थे?
  • क्या श्रद्धा के घरवाले आपके रिश्ते से खुश थे?
  • क्या आपके घरवाले दोनों के रिश्ते से खुश थे?
  • आप मुंबई में कहां रहते थे?
  • क्या आपने नवंबर 2020 में मुंबई में श्रद्धा से लड़ाई की थी?
  • लड़ाई का कारण क्या था?
  • आप दोनों मुंबई कब छोड़कर गए थे?
  • मुंबई से निकलने के बाद आप सबसे पहले कहां गए थे?
  • आप दिल्ली कब पहुंचे?
  • आप दिल्ली में कहां रुके थे?
  • महरौली वाले घर में आप किस दिन शिफ्ट हुए थे?
  • 18 मई को क्या हुआ था?
  • क्या तुम दोनों में झगड़ा हुआ था?
  • किस बात पर हुई थी लड़ाई?
  • कमरे में क्या हुआ?
  • तुम नाराज क्यों थे
  • क्या तुमने श्रद्धा को मार डाला?
  • क्या आप उस समय नशे में थे?
  • तुमने कैसे मारा?
  • श्रद्धा को मारकर तुमने क्या किया?
  • क्या आपने शव के ठिकाने लगाने के लिए इंटरनेट की साहयता ली?
  • क्या तुमने लाश को टुकड़े टुकड़े कर दिए?
  • लाश के कितने टुकड़े किए?
  • श्राद्ध के शव को टुकड़े-टुकड़े करने के लिए तुमने हथियार कहां से खरीदा?
  • क्या आपने लाश के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए उसी हथियार का इस्तेमाल किया?
  • आपने फ्रिज कहां से खरीदा?
  • श्रद्धा की लाश के टुकड़े कहां फेंके?
  • श्रद्धा का मोबाइल फोन कहां है?
  • हत्या के दिन तुमने और श्रद्धा ने जो कपड़े पहने थे, वे कहां हैं?
  • आपने हथियार कहां फेंका?
  • कब तक लाश के टुकड़े जंगल में फेंकते रहे?
  • शव को जंगल में फेंकने का विचार कहां से आया?
  • श्रद्धा के मर्डर के बाद क्या दूसरी लड़कियों को भी घर लाए?
  • आपको उन लड़कियों के बारे में कैसे पता चला?
  • क्या आपने श्रद्धा के मर्डर के बारे में अपने परिवार या किसी को बताया?
  • श्रद्धा को मारकर जिस लड़की को तुम घर ले आए हो वह कौन है?
  • क्या आपने कुछ दिन पहले श्रद्धा को मारने की योजना बनाई थी?
  • क्या तुमने यह घर सिर्फ हत्या करने के लिए किराए पर लिया था?

Tags

Next Story