Shradha Murder Case: महाराष्ट्र के इस बड़े नेता ने की आफताब को बीच बाजार फांसी देने की मांग, ATM से खुली पूरी मर्डर मिस्ट्री

Shradha Murder Case: महाराष्ट्र के इस बड़े नेता ने की आफताब को बीच बाजार फांसी देने की मांग, ATM से खुली पूरी मर्डर मिस्ट्री
X
श्रद्धा वॉल्कर की दिल्ली में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने हत्या की और शव के 36 टुकड़े कर हैवानियत की हद को पार कर दिया।

Shradha Murder Case: राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में Shradha Murder Case के बाद पूरे देश में माहौल बन गया है, हर कोई इंसाफ की मांग कर रहा है। महाराष्ट्र की रहने वाली श्रद्धा के लिए अब शिवसेना और एकनाथ शिंदे भी सामने आ गए हैं। श्रद्धा वॉल्कर की दिल्ली में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने हत्या की और शव के 36 टुकड़े कर हैवानियत की हद को पार कर दिया।



शिवसेन उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि जिस तरह से श्रद्धा की हत्या की गई और जो सबूत हम देख रहे हैं। उसके आधार पर ऐसे लोगों को खुले बाजार में फांसी दी जानी चाहिए। इसे लव जिहाद कहें या कुछ और लेकिन हमारी लड़कियां मर रही हैं। हमें कुछ करना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ पत्रकारों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी इस मर्डर को लेकर पूछा। तब उन्होंने इस पर अपना पहला रिएक्शन देते हुए कहा कि श्रद्धा की दिल्ली में हत्या कर दी गई है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऐसे खुली श्रद्धा वॉल्कर की मर्डर मिस्ट्री

जानकारी के लिए बता दें कि आफताब ने श्रद्धा के खाते से 54,000 रुपये निकाले थे। 26 मई को श्रद्धा का फोन स्विच ऑफ था और पुलिस ने जांच में पाया कि श्रद्धा के फोन का इस्तेमाल 22 मई से 26 मई के बीच ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए किया गया था। इस दौरान श्रद्धा के बैंक खाते से आफताब के खाते में 54 हजार रुपये ट्रांसफर हुए, वो भी ऑनलाइन थे। फोन से हुआ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से पता चला कि फोन की लोकेशन दिल्ली के छतरपुर की थी।

Tags

Next Story