Shraddha Murder Case: आफताब के बाथरूम से मिले खून के निशान, पुलिस के पास सिर्फ 4 दिन की मोहलत

Shraddha Murder Case: आफताब के बाथरूम से मिले खून के निशान, पुलिस के पास सिर्फ 4 दिन की मोहलत
X
श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) की जांच में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम लगातार लगी हुई है। इस बीच अब पुलिस को आफताब (Accused Aftab) के बाथरूम की टाइल्स से खून के निशान (Blood Traces in Bathroom) मिले हैं।

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) की जांच में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम लगातार लगी हुई है और रोजाना नए-नए खुलासे कर रही हैं। इस बीच अब पुलिस को आफताब (Accused Aftab) के बाथरूम की टाइल्स से खून के निशान (Blood Traces in Bathroom) मिले हैं। पुलिस ने एफएसएल (FSL) के अलावा सीएफएसएल (CFSL) से भी क्राइम सीन की जांच कराई थी। जिसके बाद फॉरेंसिक जांच में आफताब के बाथरूम में खून मिलने की पुष्टि हुई है।

इससे पहले एफएसएल को किचन से खून के कुछ धब्बे भी मिले थे। वही अभी तक सीएफएसएल की रिपोर्ट नहीं आई है। जिसे आने में दो सप्ताह का समय लगेगा। इसके अलावा जांच में पुलिस को कई अहम साइंटिफिक सबूत भी मिले हैं। साथ ही पुलिस ने ये भी बताया है कि आफताब और श्रद्धा का कई बार ब्रेकअप हो चुका था। और अब दोनों रूममेट्स की तरह रह रहे थे।

इस मामले में पुलिस अब तक चेहरे के जबड़े समेत 18 हड्डियां बरामद कर चुकी है। ये अस्थियां दिल्ली के महरौली, छतरपुर, मैदानगढ़ी और गुरुग्राम से बरामद की गई हैं। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हड्डियां इंसानों की हैं या नहीं। इसका पता लगाने के लिए हड्डियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस (Delhi Police) के लिए अगले 4 दिन सबसे अहम हैं।

आज आरोपी आफताब को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि पुलिस किसी को भी जेल भेजने से पहले आरोपी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में ले सकती है और दिल्ली पुलिस ने पहले ही आफताब को 10 दिन की हिरासत में ले लिया था। लिहाजा, अब पुलिस के पास सिर्फ 4 दिन और हैं।

Tags

Next Story