Shraddha Murder Case: खुल रही है मर्डर केस मिस्ट्री, आफताब के बताए ठिकाने पर पुलिस को मिला श्रद्धा का जबड़ा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड (shraddha walker murder) मामले में दिल्ली पुलिस (delhi police) जांच में जुटी है। इसी बीच आरोपी आफताब (accused aftab) द्वारा बताई गई जगह पर पुलिस को जंगल से जबड़े का एक टुकड़ा मिला है। इसके साथ ही कुछ जबड़े की हड्डियां भी मिली हैं। पुलिस को शक है कि ये तीन हड्डियां श्रद्धा के शरीर की ही हैं।
ये हड्डियां सिर का हिस्सा और जबड़े का टुटा हुआ हिस्सा लग रहा हैं। आज दिल्ली पुलिस आफताब को लेकर उसके छतरपुर स्थित घर पहुंची थी। करीब तीन घंटे की तलाश के बाद पुलिस को कुछ और अहम सुराग हाथ लगे है। वही दूसरी ओर पुलिस पूछताछ में आफताब अमीन पूनावाला (aftab amin poonawalla) ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी आफताब ने श्रद्धा को लेकर उसके दिल में बसी नफरत का जाहिर की है।
आफताब ने बताया कि हत्या के पांच दिन बाद 23 मई को पूरे घर के एक-एक सामान की तलाशी ली। इस दौरान वह घर में मौजूद श्रद्धा की एक-एक वस्तु को ढूंढकर नष्ट करना चाहता था। बेडरूम में श्रद्धा की तीन बड़ी तस्वीरें लगी थीं, जिनमें उत्तराखंड के ट्रिप की अकेले श्रद्धा की दो फोटो थी और आफताब के साथ एक फोटो थी, जिसे दोनों ने 2020 में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर क्लिक कराई थी।
आफताब ने बताया कि उसने पहले तीनों फोटो के फ्रेम तोड़े और फिर तीनों फोटो को किचन में माचिस से आग लगाकर जला दिया। आफताब ने बताया कि वह श्रद्धा से जुड़े हर सबूत को मिटा देना चाहता था। उसने 23 मई को घर में मौजूद श्रद्धा का सामान एक बैग में भरकर रखा था, जिसमें कपड़े, जूते आदि थे। इस बैग को भी पुलिस (delhi police) ने घर से बरामद कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS