Shraddha Murder Case: आफताब के खुलासे के बाद तालाब को खाली कराने में जुटी पुलिस, मिले 17 हड्डियों के टुकड़े

Shraddha Murder Case: आफताब के खुलासे के बाद तालाब को खाली कराने में जुटी पुलिस, मिले 17 हड्डियों के टुकड़े
X
श्रद्धा हत्याकांड (shraddha walker murder) मामले में दिल्ली पुलिस (delhi police) जांच में जुटी है। जिसके चलते इस केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा का सिर छतरपुर एन्क्लेव स्थित उसी तालाब में फेंक दिया था।

दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड (shraddha walker murder) मामले में दिल्ली पुलिस (delhi police) जांच में जुटी है। जिसके चलते इस केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई अहम सबूत नहीं लगा है। इसी बीच पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा का सिर छतरपुर एन्क्लेव स्थित उसी तालाब में फेंक दिया था।

इसके बाद अब दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों की मदद से पुलिस इस तालाब को खाली कराने में जुट गई है। यह तालाब काफी गहरा है, इसलिए इसे खाली इतना करना आसान नहीं है। जिसके लिए कई लोगों की टीम मशीनरी के साथ लगी हुई है। वही दूसरी ओर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एक टीम आज आफताब द्वारा बताए गए जंगलों की जगह पर छानबीन करने पहुंची. इस दौरान पुलिस को जंगल से अलग-अलग तरह की हड्डियों के 17 टुकड़े मिले।

जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों (forensic experts) का कहना है कि इन्हें देखकर आसानी से यह पहचाना जा सकता है कि ये इंसानों की हैं। हालांकि, इन हड्डियों को श्रद्धा की हड्डियां साबित करना अभी भी एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए डीएनए टेस्ट (DNA test) कराया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम के मुताबिक इन हड्डियों में फीमर बोन होती है, यानी जिस हड्डी को हम आम बोलचाल में जांघ की हड्डी या जांघ की हड्डी कहते हैं।

Tags

Next Story