श्रद्धा हत्या: पूनावाला की नार्को टेस्ट रिपोर्ट तैयार, खुलेंगे कई राज

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को श्रद्धा वालकर हत्या मामले में आफताब पूनावाला की नार्को टेस्ट रिपोर्ट कभी भी मिल सकती है। दरअसल फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार नार्को टेस्ट रिपोर्ट तैयार होने की बात कहीं है। इसके लिए जांच अधिकारियों को भी उसे रिसीव करने के लिए सूचित कर दिया गया है। नार्कों रिपोर्ट से भी पुलिस को केस में कई खुलासे होने का अनुमान है।
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की रिपोर्ट के अनुसार पूनावाला के घर से जो खून के नमूने मिले थे, वे वालकर के थे। जांच के दौरान पुलिस ने पूनावाला के महरौली स्थित फ्लैट से ये खून के नमूने लिए थे और जांच के लिए भेजा था। वहीं 15 दिसंबर को पुलिस ने कहा था कि वन क्षेत्र में मिली हड्डियों से लिए गए डीएनए नमूने और जिस घर में वालकर की हत्या की गई वहां से मिले खून के नमूने वालकर के पिता के नमूनों से मेल खा चुके हैं। पूनावाला की गिरफ्तारी के करीब एक महीने बाद ये सबूत मिले हैं।
पुलिस को अभी तक महरौली के जंगल और आसपास के इलाकों से हड्डियों के 13 टुकड़े मिल चुके हैं। वालकर (27) की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के बाद पूनावाला ने उसके शव के 35 टुकड़े किए और उन्हें दिल्ली में विभिन्न जगहों पर फेंक दिया था। झूठ पकड़ने के लिए किए गए, पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट को भी एफएसएल ने पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार डीएनए सबूत पूरे मामले में एक अहम साक्ष्य साबित होंगे। एक सूत्र ने कहा, कि डीएनए रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि यह श्रद्धा वालकर ही थी जिसकी हत्या हुई है। हमने घटना प्रकाश में आने के बाद उसके पिता और भाई से नमूने लिए थे।
जांच अधिकारियों ने कहा था कि पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को विश्लेषण टेस्ट तथा पुलिस पूछताछ के दौरान पूनावाला ने जो बयान दिए थे, वे सभी एक ही है। पुलिस अब तक वालकर का मोबाइल फोन नहीं ढूंढ पाई है जिसे आरोपी ने कहीं और फेंक दिया था। पूनावाला तिहाड़ जेल में बंद है और उसके अनुरोध पर उसे पॉल थेरॉक्स की किताब 'द ग्रेट रेलवे बाजार' दी गई है।14 दिन बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत
अदालत ने शुक्रवार को पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है। उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया था। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विजयश्री राठौड़ ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत छह जनवरी तक बढ़ा दी है।
अदालत ने आवाज का नमूना लेने की अनुमति दी
उधर अदालत ने अपनी 'लिव इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर की हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की आवाज का नमूना लेने की पुलिस को शुक्रवार को अनुमति प्रदान कर दी। अदालत ने कहा कि आवाज के नमूने का परीक्षण सोमवार सुबह केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय में किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS