Shraddha Murder Case: श्रद्धा ने 2 साल पहले ही लेटर से कर दी थी अपनी मौत की भविष्यवाणी, ऐसे खुला राज

श्रद्धा हत्याकांड में एक चौंकाने वाला सबूत पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस का दावा है कि श्रद्धा ने आज से ठीक 2 साल पहले मुंबई पुलिस को एक लेटर लिखकर जान जाने का खतरा बताया था।बाकायदा लेटर में श्रद्धा ने यह भी कहा था कि मेरा लिविंग पार्टनर आफताब मुझे मारता-पीटता है, अगर वक्त रहते एक्शन नहीं लिया गया, तो वह मेरे टुकड़े कर देगा। यह लेटर 23 नवंबर 2020 को मुंबई की पालघर पुलिस को लिखा गया था।
श्रद्धा हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे होते जा रहा है। अब वह वक्त भी ज्यादा दूर नहीं लगता जब इंसान के रूप में राक्षस आफताब को उसके किए की सजा दी जाएगी। पुलिस आफताब को सजा दिलाने के लिए एक-एक कर सारे सबूत जुटा रही है। लेकिन इस बार जो सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। उससे इस केस में काफी मदद मिलेगी। दरअसल, श्रद्धा और उसके पार्टनर आफताब के बीच मारपीट का सिलसिला कई सालों से चला आ रहा था।श्रद्धा को इस अनहोनी की खबर आज से 2 वर्ष पहले ही हो चुकी थी। श्रद्धा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को भी दी थी। लेकिन किसी ने भी उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया था।
श्रद्धा ने लेटर में क्या लिखा था
"मेरा नाम श्रद्धा वॉल्ककर है, मैं अभी 25 साल की हूं। मैं आफताब अमीन पूनावाल {26} के खिलाफ रिपोर्ट करना चाहती हूं। आफताब विजय नगर कॉम्प्लेक्स के रीगल अपार्टमेंट में रहता है। वह अक्सर मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट करता रहता है। आज भी उसने मेरा गला दबाकर मुझे मारने की कोशिश की है। उसने मुझे धमकाया है कि वह मुझे जान से मारकर टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगा। वो मेरे साथ पिछले 6 महीने से मारपीट कर रहा है। लेकिन फिर भी मैं उसकी शिकायत पुलिस में करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। क्योंकि वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा था। यह बात आफताब के परिवार को भी अच्छे से पता है कि वो मुझे मारता-पीटता है और जान से मारने की कोशिश भी कर चुका है। उसकी फैमिली यह भी जानती है कि हम दोनों साथ रहते हैं। वीकेंड पर उसकी फैमिली वाले मिलने भी आते हैं। मैं उसके साथ रहती हूं, क्योंकि जल्द ही हमारी शादी होने वाली है। शादी हम लोग उसके परिवार की रजामंदी से करने वाले हैं। लेकिन अब मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती हूं।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS