Shradha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड केस में 29 अप्रैल को आएगा फैसला, आफताब के खिलाफ आरोपों पर पूरी हुई बहस

Shradha Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली में हुए सनसनीखेज श्रद्धा हत्याकांड मामले में 29 अप्रैल को फैसला सामने आएगा। दिल्ली के साकेत कोर्ट में आज शनिवार को आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर बहस पूरी हो गई है। इस दौरान श्रद्धा के पिता ने कोर्ट में अंतिम संस्कार करने के लिए उनके अवशेष जारी करने के लिए अर्जी दी। इसको लेकर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से 29 अप्रैल को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।
बता दें कि लगभग छह महीने पहले दिल्ली के महरौली इलाके में आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर ठिकाने लगाए थे। इसमें आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आरोप तय करने पर दिल्ली की साकेत कोर्ट ने शनिवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। कोर्ट इस मामले में 29 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगा।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने इस मामले की सुनवाई 29 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी। इस दौरान श्रद्धा के पिता ने बेटी के अंतिम संस्कार के लिए उनके अवशेष सौंपने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। उनकी इस अर्जी पर दिल्ली पुलिस अपना जवाब दाखिल करेगी। इसके लिए कोर्ट ने कहा पुलिस को 29 अप्रैल को ही जवाब दाखिल करने को कहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली के महरौली इलाके में आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आफताब ने श्रद्धा की लाश के लगभग 35 टुकड़े करके तीन हफ्ते तक फ्रिज में रखा था। इसके बाद इन टुकड़ों को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया था। दिल्ली पुलिस ने लाश के कुछ टुकड़े बरामद किए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS