जहांगीरपुरी हिंसा में घायल SI ने बताई खौफनाक दास्तान, लग रहा था हमें काट ...

जहांगीरपुरी हिंसा में घायल SI ने बताई खौफनाक दास्तान, लग रहा था हमें काट ...
X
देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri Area) में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) के मौके पर निकली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा मामले अब धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri Area) में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) के मौके पर निकली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा मामले अब धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है। इसी बीच हिंसा के दौरान घायल हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एसआई मेदलाल मीणा (SI Medlal Meena) ने कहा कि शोभायात्रा पहले शांतिपूर्ण तरीके से निकल रही थी।

दो शोभायात्रा निकल चुकी थी और तीसरी निकल रही थी। मस्जिद के सामने आने के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। फिर विवाद धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया। मेदलाल मीणा ने बताया कि हम पीछे से आगे आए और झगड़ा शांत करने लगे। एसआई मीणा ने आगे बताया कि दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। इसके बाद जो लोग शोभायात्रा निकाल रहे थे, वे जी ब्लॉक गए।

मामला शांत होता दिख रहा था, लेकिन सी ब्लॉक की तरफ से फिर कुछ उपद्रवी आ गए, उनके हाथों में तलवार और रॉड थी और वहां मौजूद महिलाओं ने छत के ऊपर से पथराव करना शुरू कर दिया। इन दोनों पक्षों के बीच पुलिस मौजूद थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को आपस में भिड़ने नहीं दिया। हमारे दोनों तरफ पत्थर और ईंटें चल रही थीं। एसआई मेदलाल ने बताया कि सामने हजार की भीड़ थी। लग रहा था हमें भी काट देंगे। देखते ही देखते लोग उग्र होने लगे।

इस दौरान हमने लोगों को समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सब बेकार गई। तभी किसी ने सामने से फायरिंग कर दी। एसआई मेदलाल मीणा (SI Medlal Meena) ने बताया कि जब मैं भीड़ को तितर-बितर कर रहा था, इस दौरान मुझे गोली लग गई।

गोली सी ब्लॉक की तरफ से चली जो मेरे हाथ में लग गई। बता दें कि शनिवार शाम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के शोभायात्रा (procession) पर हमला किया गया था। हिंसा के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज (FIR) कर ली है और अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाले असलम को भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पकड़ लिया है।

Tags

Next Story