Sidhu Musewala Murder Case: कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पटियाला कोर्ट में हुई पेशी, मूसेवाला की हत्या से किया इनकार

Sidhu Musewala Murder Case: कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पटियाला कोर्ट में हुई पेशी, मूसेवाला की हत्या से किया इनकार
X
कांग्रेस (Congress) और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले (Sidhu Musewala murder case) में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश किया गया। बिश्नोई ने गायक मूसेवाला की हत्या में शामिल होने से इनकार कर दिया हैं।

कांग्रेस (Congress) और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले (Sidhu Musewala murder case) में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश किया गया। बिश्नोई ने गायक मूसेवाला की हत्या में शामिल होने से इनकार कर दिया हैं। आर्म्स एक्ट मामले (Arms Act Cases) में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को 5 दिन हिरासत में लेने वाली मांग पर सहमति जताई हैं।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपने आवेदन में बिश्नोई के खिलाफ मुसेवाला हत्याकांड की जांच का कहीं जिक्र नहीं किया है। इस बात की जानकारी लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने दी है। आर्म्स एक्ट मामले में जांच का जिक्र करने वाली अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में सुनवाई हुई। इसीलिए पुलिस गैंगस्टर को अदालत लेकर पहुंची थी।

इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। विश्नोई को कड़ी सुरक्षा के बीच बख्तरबंद वाहन में कोर्ट ले जाया गया था। बता दें कि 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार (Goldie Brar) ने ली थी। जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। गोल्डी बरार इस समय कनाडा में हैं।

वही सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (postmortem report) में खुलासा हुआ कि मूसवाला के शरीर में 19 गोलियां लगीं और 15 मिनट के भीतर उसकी मौत हो गई। ज्यादातर गोलियां मूसा वाला के शरीर के दाहिने हिस्से में लगीं। गोलियां किडनी, लीवर, फेफड़े और रीढ़ की हड्डी में भी लगी हैं। मौत का कारण हेमरेज शॉक बताया गया है।

Tags

Next Story