सिंगापुर दौरे रद्द, CM केजरीवाल का केंद्र पर फूटा गुस्सा- LG को लेकर कही यह बात

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का सिंगापुर (Singapore) का दौरा औपचारिक रूप से रद्द कर दिया गया है। इस पहल की शुरुआत राजधानी के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने की थी। हालांकि सिंगापुर की अनुमति नहीं मिलने पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह झुलमी सरकार है।
बताया जा रहा है कि केजरीवाल को सिंगापुर में होने वाले वर्ल्ड सिटीज समिट के लिए आमंत्रित किया गया था और यह कार्यक्रम अगस्त में होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर आरोप लगाते हुए कहा, ''सिंगापुर (Singapore) में होने वाले वर्ल्ड सिटी समिट में मुख्यमंत्री केजरीवाल के शामिल नहीं होने पर दिल्ली और देश को जो शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी, उसके लिए सिर्फ केंद्र सरकार जिम्मेदार है।
कहा कि उन्हें उस देश की सरकार द्वारा सिंगापुर में 'वर्ल्ड सिटी समिट' में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, जहां वे विश्व नेताओं के सामने 'दिल्ली मॉडल' पेश करेंगे और भारत का गौरव बढ़ाएंगे। अपनी यात्रा की अनुमति देने में केंद्र की देरी से नाराज केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखकर कहा कि वह पिछले एक महीने से अनुमति का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा इससे साफ है कि केंद्र सरकार (Central Government) की मंशा मुख्यमंत्री को शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में किए गए विश्वस्तरीय कार्यों के बारे में बताने से रोकने की थी। केंद्र सरकार की मंशा भले ही पूरी हो गई हो, लेकिन वैश्विक समुदाय के बीच देश को जिस तरह से नीचा दिखाना पड़ रहा है, उसके लिए भी यह जिम्मेदार होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS