सीबीआई की चार्जशीट में सिसोदिया का नाम तक नहीं, एक साक्ष्य नहीं मिला

सीबीआई की चार्जशीट में सिसोदिया का नाम तक नहीं, एक साक्ष्य नहीं मिला
X
आम आदमी पार्टी (आप)ने शुक्रवार को दावा किया है कि दिल्ली एक्साइज मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है, जिसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम तक नहीं है। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को प्रैसवाता में कहा कि सीबीआई को मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक साक्ष्य नहीं मिला है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप)ने शुक्रवार को दावा किया है कि दिल्ली एक्साइज मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है, जिसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम तक नहीं है। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को प्रैसवाता में कहा कि सीबीआई को मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक साक्ष्य नहीं मिला है। इससे साबित हो गया कि पूरा का पूरा केस फर्जी था‌। सिर्फ गुजरात और एमसीडी चुनाव में आप को बदनाम करने के लिए दिनभर भाजपा के नेता झूठी प्रैसवार्ता करते थे। उन्होंने कहा कि ऐसा इतिहास में पहली बार है कि जिसे आरोपी नंबर एक बताया हो उनका नाम चार्जशीट में नहीं है। जिस शिक्षा मंत्री ने गरीबों के बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाया उस व्यक्ति को भाजपा ने 6 महीने अपशब्द कहे। भाजपा और प्रधानमंत्री को देशवासियों, दिल्ली के बच्चों और उनके अभिभावकों से माफी मांगनी चाहिए। यह दिल्लीवासियों की जीत है।

सौरभ ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने मई-जून के महीने से यह बात कहनी शुरू कर दी थी कि तथाकथित एक्साइज के अंदर गड़बड़ी हुई है और मनीष सिसोदिया जेल जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गाना गाते थे कि अब तो जेल में जाना पड़ेगा, जेल की रोटी खानी पड़ेगी। सीबीआई- ईडी ने लगभग 500 अफसरों की टीम बनाई और 600 से अधिक जगहों पर छापे मारे। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारे और कई बार पूछताछ की। पांच सौ अफसरों द्वारा छह सौ जगह छापे मारने के बाद आज चार्जशीट कोर्ट के अंदर दायर की है।

अभी चार्जशीट में सिर्फ यह दायर किया है कि किन लोगों के खिलाफ आरोप तय किए जाएं। जिन लोगों के खिलाफ आरोप तय किए जा रहे हैं, उनमें सीबीआई ने आरोपी नंबर 1 उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बनाया था। लेकिन अब चार्जशीट में आरोपी नंबर एक मनीष सिसोदिया का नाम ही नहीं है‌। इसका मतलब है सीबीआई के छापे मारने, गवाहों के बयान लेने, लोगों को डरा धमका के सरकारी गवाह बनाने के बाद भी एक साक्ष्य नहीं मिला है। ऐसे में चार्जशीट में नाम नहीं होने की वजह से मनीष सिसोदिया पर कोई आरोप ही नहीं बनता है।

इससे साबित होता है कि पूरा का पूरा केस फर्जी था

सौरभ ने कहा कि चार्जशीट के अंदर मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है, ऐसी खबरें मीडिया से आयी है। इससे एक बात साबित होती है कि यह पूरा का पूरा केस फर्जी था और सारे आरोप नकली थे। सिर्फ और सिर्फ गुजरात और दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आप को बदनाम करने के लिए, पूरे दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रैसवार्ता करते थे। इन लोगों के पास सिवाय झूठी प्रैसवार्ता करने के अलावा कोई काम नहीं था। हमारे नेता के खिलाफ घटिया भाषा का इस्तेमाल करते थे।

इसके अलावा कट्टर भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान कहते थे। इनकी सबसे बड़ी समस्या ये है कि आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। इनको यह बात सहन नहीं हो रही। इतने दिनों की मेहनत के बाद भी सीबीआई और ईडी को कुछ नहीं मिला और चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम तक नहीं है। यह भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं के लिए डूब मरने की बात है। उन्हें शर्म आनी चाहिए जिन नेताओं की पूजा लोग इसलिए करते हैं क्योंकि उन्होंने उनके बच्चों का जीवन संवार दिया। उनके बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर बना दिया।

भाजपा को पूरे देश के लोगों, दिल्ली के बच्चों और उनके अभिभावकों से माफी मांगनी चाहिए

विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं समझता हूं भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश के लोगों, दिल्ली के छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने दिल्ली के अंदर पिछले छह महीने में जहरीली राजनीति की और सुबह से शाम तक सिर्फ नकारात्मकता फैलाई। केंद्र की भाजपा सरकार की सीबीआई ने आज दबाव में कई कोशिशों के बाद भी मनीष सिसोदिया को चार्जशीट के अंदर आरोपी नहीं बनाया। मुझे लगता है कि इतिहास में पहली बार है कि आरोपी नंबर एक के खिलाफ एक भी आरोप तय नहीं कर पाए। इनकी चार्जशीट भी मनीष सिसोदिया का नाम लेने से कतरा रही है। ये एक बहुत बड़ी सच्चाई की जीत है। दिल्ली और देश के ईमानदार लोगों की जीत है।

Tags

Next Story