20 करोड़ की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई समेत छह गिरफ्तार

20 करोड़ की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई समेत छह गिरफ्तार
X
स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडीकेट का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में एक नाइजीरियाई नागरिक समेत छह लोगों को पकड़ा गया है। इनसे चार किलो 840 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

नई दिल्ली। स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडीकेट का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में एक नाइजीरियाई नागरिक समेत छह लोगों को पकड़ा गया है। इनसे चार किलो 840 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इसकी कीमत 20 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इनसे सवा दो लाख रुपये कैश और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किये हैं। डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार गिरफ्तार किये गये लोगों के नाम उमेश सिंह, शैलेंद्र, प्रवीण, मोहन बाबू, जयपाल और चिमुन्या लेवी चुकवूनेडे है।

पुलिस को सबसे पहले अंबाला के रहने वाले उमेश सिंह के बारे में सूचना मिली थी। वह शैलेंद्र निवासी उत्तम नगर से ड्रग्स लेता था। इसके चंदगी राम अखाड़ा के पास सुबह पांच से छह बजे के बीच पहुंचने की सूचना थी। इसके बाद एक ट्रैप लगाकर पुलिस ने इसे तीन किलो हेरोइन के साथ दबोच लिया।

इसके बाद शैलेंद्र को उत्तम नगर के केएम इंटरनेशनल स्कूल के पास से दबोचा गया। इसके घर से दो लाख 29 हजार पांच सौ रुपये बरामद हुये। इसके साथ ही ड्रग्स के धंधे से हुई कमाई से खरीदी गई प्रॉपर्टी के कागजात और एक किलो हेरोइन बरामद हुये। अगले दिन यानि 16 नवंबर को शैलेंद्र के सगे भाई प्रवीण को भी पकड़ लिया गया। 17 नवंबर को नाइजीरियाई नागरिक को 500 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने प्रवीण की निशानदेही पर ही हेरेाइन के रिसीवर मोहन बाबू को भी पकड़ लिया। उसकी कार से 360 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बाद में मोहाली से जयपाल को उसके घर से पकड़ा गया। उमेश इस धंधे में आठ नौ साल से था।

Tags

Next Story