स्नैचरों ने कांस्टेबल की आँखों में डाला मिर्ची पाउडर, एक को दबोचा

स्नैचरों ने कांस्टेबल की आँखों में डाला मिर्ची पाउडर, एक को दबोचा
X
नई दिल्ली के केएन काटजू मार्ग थाने में तैनात कांस्टेबल साकेत ने एक लड़की का फोन छीनकर भाग रहे एक कुख्यात स्नैचर का पीछा कर उसे रंगे हाथ दबोच लिया। जबकि उसका साथी कांस्टेबल साकेत की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मौके से भाग गया।

नई दिल्ली के केएन काटजू मार्ग थाने में तैनात कांस्टेबल साकेत ने एक लड़की का फोन छीनकर भाग रहे एक कुख्यात स्नैचर का पीछा कर उसे रंगे हाथ दबोच लिया। जबकि उसका साथी कांस्टेबल साकेत की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मौके से भाग गया। पकड़े गए आरोपी का नाम समीर (20) है। आरोपी बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया फोन बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (रोहिणी) पी के मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार को कांस्टेबल साकेत केएन काटजू मार्ग इलाके में गश्त कर रहे थे। जैसे ही वह जी ब्लॉक सेक्टर -16 रोहिणी में पहुंचे। इसी दौरान उन्हें एक लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। लड़की की आवाज सुनते ही वह मौके पर पहुंच गए।

मौके पर पहुंचने पर उन्हें 14 वर्षीय रूमी मिली। रूमी ने कांस्टेबल साकेत को बताया कि बाइक सवार दो बदमाश उनका फोन छीनकर भाग गए। इस पर कांस्टेबल साकेत ने सरकारी बाइक से बदमाशों का पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया। इसी दौरान दूसरे आरोपी सलमान ने कांस्टेबल साकेत की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया।

इसके बाद भी कांस्टेबल साकेत ने हिम्मत नहीं हारी और आरोपी समीर को पकड़ लिया। पुलिस आरोपी समीर से पूछताछ कर सलमान की तलाश कर रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी समीर ने बताया कि वह अपने सहयोगी सलमान के साथ मिलकर नशे की लत पूरी करने के लिए लूटपाट करता है।

Tags

Next Story