ट्रेक्टर परेड के दौरान पुलिस का वायरलेस सेट छीनने वाला गिरफ्तार

ट्रेक्टर परेड के दौरान पुलिस का वायरलेस सेट छीनने वाला गिरफ्तार
X
नई दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बीच पुलिसकर्मी से उनका वायरलेस सेट छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अजय राठी है। आरोपी रोहतक हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस की माने तो आरोपी पहले से तीन आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका हैं।

नई दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बीच पुलिसकर्मी से उनका वायरलेस सेट छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अजय राठी है। आरोपी रोहतक हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस की माने तो आरोपी पहले से तीन आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से वायरलेस सेट बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (रोहिणी) पी के मिश्रा ने बताया कि 26 जनवरी को किसान रैली के दौरान व्रज वैन, पुलिस व्यवस्था में नांगलोई चौक पर खड़ी थी। इसी दौरान हुई हिंसा में आउटर जिले में 81 पुलिसकर्मी घायल हुए और पुलिसकर्मियों के साथ लूटपाट हुई। उपद्रवियों ने व्रज वैन को भी तोड़ा। पुलिस ने टैक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके लीडर ने उन्हें बताया था कि उन्हें पुलिस द्वारा बताए गए रूट पर नहीं जाना है। किसी भी हालत में उन्हें लाल किले पहुंचना है। इसके बाद वह अन्य लोगों के साथ नांगलोई चौक पर पहुंचा और बैरिकेड को तोड़कर आगे जाने लगे। हिंसा के वक्त उन्होंने पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों को भी उन्होंने नहीं सुना और पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्होंने पुलिस का वायरलेस सेट भी चुरा लिया।

Tags

Next Story