सावधान: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूली, गिरोह के छह लोग गिरफ्तार

दिल्ली साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है। दिल्ली पुलिस इन अपराधियों से सख्त निपट रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद फर्जी अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर वसूली करने वाले एक गिरोह के छह लोगों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान वारिस (28), रईस (22), अनय खान (21), वहीद (23), मुफीद (30) और अकरम (21) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी राजस्थान के भरतपुर में एक गांव से यह वसूली गिरोह चला रहे थे।
आरोपियों के मोबाइल फोन से 40 लोगों के इस तरह के वीडियो फुटेज मिले
पुलिस के मुताबिक फेसबुक पर गिरोह के लोग फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से दोस्ती करते थे। कुछ दिन बातचीत के बाद वीडियो कॉल कर फुटेज रिकॉर्ड कर लिया जाता और फिर उसमें छेड़छाड़ कर अश्लील सामग्री डाल दी जाती थी। इसके बाद ऐसे वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट करने की धमकी देकर लोगों को डराया जाता था। पुलिस ने बताया आरोपियों के मोबाइल फोन से 40 लोगों के इस तरह के वीडियो फुटेज मिले हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने लोगों से 25 लाख रुपये ठग लिए। गिरोह से जुड़े 10 बैंक खातों की पहचान की गयी और उसपर रोक लगा दी गयी है। उन्होंने बताया कि गिरोह के बारे में पिछले कुछ हफ्ते में मिली शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस की साइबर प्रकोष्ठ इकाई जांच कर रही थी।
आरोपी 2,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की करते थे मांग
दिल्ली पुलिस ने कहा कि शिकायतों के मुताबिक फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंचों पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से संपर्क किया जाता था। इसके बाद वाट्सऐप से वीडियो कॉल करने को कहा जाता। कॉल के दौरान अश्लील क्लिप दिखाए जाते थे और फिर इस कॉल को रिकार्ड कर लिया जाता था। उन्होंने बताया कि गिरोह के आरोपी 2,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की मांग करते थे। तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया गया। बाद में राजस्थान में भरतपुर पुलिस के सहयोग से आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS