सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पकड़ने वाले स्पेशल सेल के अफसरों को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल गैंगस्टरों को पकड़ने वाली स्पेशल सेल की टीम को कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर लांडा ने धमकी दी है। इसके बाद दर्जनभर पुलिसकर्मियों को राउंड द क्लॉक सुरक्षा में लगाया गया है। सुरक्षा पाने वाले अफसरों में इंस्पेक्टर से लेकर स्पेशल सीपी रैंक के अफसर शामिल हैं। इस सुरक्षा घेरे को वाई श्रेणी कहा जाता है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल, डीसीपी मनीषी चंद्रा, राजीव रंजन को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। उनके घर पर चौबीस घंटे जवान तैनात रहेगें। वहीं, एसीपी ललित नेगी, हृदय भूषण, वेद प्रकाश, राहुल विक्रम, इंस्पेक्टर रविंद्र जोशी, सुनील कुमार, विक्रम दहिया, निशांत दहिया, विनोद कुमार के साथ हमेशा एक कमांडो की तैनाती रहेगी। वर्तमान में मनीषी चंद्रा दिल्ली पुलिस आयुक्त के एसओ का कार्यभार भी देख रहे हैं।
बता दें कि कनाडा से गैंग ऑपरेट करने वाले पंजाब के गैंगस्टर हरविंदर रिंदा के सहयोगी लखबीर लांड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए स्पेशल सेल के अधिकारियों को यह धमकी दी कि दिल्ली पुलिस का कोई भी अधिकारी पंजाब में प्रवेश ना करें, वरना अंजाम बुरा होगा। पूरी टीम की फोटो उनके पास है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS