गणतंत्र दिवस : एनडीएमसी क्षेत्र में सजावट को लेकर की गई हैं खास तैयारियां

गणतंत्र दिवस : एनडीएमसी क्षेत्र में सजावट को लेकर की गई हैं खास तैयारियां
X
नई दिल्ली क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाने और 74वे गणतंत्र दिवस मनाने के उद्देश्य से नई दिल्ली पालिका परिषद् (एनडीएमसी) ने विशेष तैयारियां की है।

नई दिल्ली। नई दिल्ली क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाने और 74वे गणतंत्र दिवस मनाने के उद्देश्य से नई दिल्ली पालिका परिषद् (एनडीएमसी) ने विशेष तैयारियां की है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उक्त बातें कहीं।

उन्होंने बताया कि परिषद् के उद्यान विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस और जी 20 के सन्देश के साथ परिषद् क्षेत्र की विशेष जगहों जैसे पालिका केंद्र, मंडी हाउस, तिलक मार्ग एंट्री पॉइंट, ह्यदेरबाद हाउस, पीएम हाउस राउंड अबाउट, राष्ट्रपति भवन राउंड अबाउट, 11 मूर्ति, तीन मूर्ति, यॉर्क प्लेस, शांति पथ-पंचशील मार्ग जंक्शन, तिलक मार्ग प्रवेश द्वारा, कौटिल्य मार्ग-शांति पथ आदि प्रमुख जगहों में फूलों से सजे बड़े बोर्ड और आकर्षक फूलों के फव्वारे से सजाया जा रहा है। उपाध्याय ने बताया कि इन बोर्डों की खास बात यह कि इनमें वासुदेव कुटुम्बकम, जी 20, राष्ट्र-सर्वोपरि, एक-धरती एक-परिवार एक-भविष्य जैसे संदेशो के साथ पूरे परिषद् क्षेत्र को सुसज्जित किया जा रहा है।

Tags

Next Story