दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा हुई जहरीली, जानें कितना बढ़ा AQI

अभी सर्दियां शुरू भी नहीं हुईं हैं, लेकिन दिल्ली में वायु प्रदुषण (Air Pollution) ने दस्तक दे दी है। राजधानी की हवा अभी से जहरीली होने लगी है और दिल्ली गैस के चैम्बर (Gas Chamber) में बदलती जा रही है। इस साल दिल्ली में वायु प्रदूषण की शुरुआत हर साल की अपेक्षा थोड़ी जल्दी हो गई है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में एयर क्वालिटी (Air Quality) और ज्यादा खराब हो सकती है।
सोमवार को कैसा रहा हाल
सोमवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का लेवल 182 पर पहुंच गया, जोकि तीन दिन पहले यानी 16 सितंबर को 47 था। उस दिन इस साल का AQI लेवल सबसे कम था, उस दिन दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा साफ थी। सोमवार जैसी ही हालत रही तो कुछ ही दिनों में दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में पहुंच जायेगी। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को आनंद विहार इलाके की हवा सबसे ज्यादा जहरीली रही। यहां का AQI 418 नापा गया। शादीपुर का AQI 213, वहीं फरीदाबाद में 178, गाजियाबाद में 185, ग्रेटर नोएडा में 170 नापा गया।
वहीँ आज मंगलवार को दिल्ली का AQI कल से कम 90 रहा। आज मुंडका में AQI का लेवल सबसे खराब 165 रहा। वहीँ आनंद विहार, चाणक्यपुरी, दिल्ली कैंट, द्वारका, गाजीपुर, ग्रीन पार्क, GTB नगर और जनकपुरी में भी AQI 100 से ज्यादा मतलब खराब स्तिथि में रहा।
स्काईमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत के मुताबिक सुबह के समय हवा के शांत होने की वजह से प्रदुषण बढ़ रहा है। केंद्रीय सरकार के एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम का अनुमान है कि मंगलवार को दिल्ली की हवा 'मध्यम से खराब' और बुधवार को 'खराब' की श्रेणी में पहुंच सकती है।
हवा की गुणवत्ता को कैसे नापा जाता है

हवा की गुणवत्ता को एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) से नापा जाता है। 0 से 50 के बीच का AQI लेवल 'अच्छा' माना जाता है। वहीं, 51 से 100 के बीच रहने पर 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच का लेवल 'मध्यम', 201 से 300 के बीच का लेवल 'खराब', 301 से 400 के बीच का लेवल 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच का लेवल 'गंभीर' माना जाता है।
जैसे-जैसे AQI का लेवल बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे सेहत पर इसका बुरा असर पड़ने लगता है। इसका लेवल बढ़ने से अस्थमा, फेफड़े और दिल की बीमारी से जूझ रहे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगती है। वहीं, जब ये 'गंभीर' की श्रेणी में चला जाता है तो स्वस्थ लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत आने लगती है। दिल्ली में हर साल वायु प्रदूषण के दौरान मास्क (Mask) पहनना भी अनिवार्य कर दिया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS