पीएम मोदी की माता जी के निधन पर दिल्ली भाजपा सांसदों ने व्यक्त की संवेदनाएं

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सहित दिल्ली भाजपा के सभी सांसदों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर ट्वीट कर शोक व संवदेनाएं व्यक्त की है। बता दें कि हीराबेन (99) का अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे निधन हो गया। प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी श्रीमती हीराबेन मोदी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ओम शांति!। वहीं, सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मां की तपस्या, उसकी संतान को सही इंसान बनाती है। मां की ममता, उसकी संतान को मानवीय संवेदनाओं से भरती है। मां एक व्यक्ति नहीं है, एक व्यक्तित्व नहीं है, मां एक स्वरूप है जो अपनी संतान के लिए खुद को भुला देती है। मोदी जी की पूज्य माताजी हीराबेन को मैं नमन करता हूं। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि करोडों भारतीय माताओं के दुलारे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की वंदनीय जन्म जननी माता हीराबेन के संसार छोड़ने के समाचार ने मन विषाद से भर दिया है। उनके चरणों में शत शत नमन.. ईश्वर मोदी जी, उनके परिवार व देश को दुःख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करें ॐ शान्ति।
सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता श्री आदरणीय हीरा बेन जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। इस दुःखद घड़ी में प्रधानमंत्री जी व उनके परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ओम शांति ओम। सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माँ एक उदार सादगी समर्पण, शतायु जीवन जीते हुए चली गई, माँ के मूल्यों पर आधारित जीवन बच्चों का सच्चा सफर होता है। माँ का जाना दुखदायी है।
माननीय प्रधानमंत्री जी व सम्पूर्ण परिवार को ईश्वर हिम्मत दे, माँ को अपने चरणों में स्थान ओम शान्ति। साथ ही एक अन्य ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने फिर से साबित किया कि उनके लिए राष्ट्र प्रथम है, आगे बढ़ता हुआ देश किसी भी परिस्थितियों में रुकना नहीं चाहिए। सांसद हंस राज हंस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी हीराबेन के निधन पर पीएम मोदी जी और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। भगवान उनकी आत्मा को सद्गति प्राप्त करे। ओम शांति ओम। वहीं, सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की है। उन्होंने कहा कि एक बेटे के लिए उसकी मां भगवान भी होती है और पूरा ब्रह्मांड भी। इस तरह के नुकसान का शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता। ओम शांति ओम।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS