भाजपा ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

भाजपा ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
X
इस मौके पर दिल्ली प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि हम सब के आदर्श पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने ही सुशासन का सही अर्थ बताया था।

नई दिल्ली। पूर्वी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर दिल्ली प्रदेश भाजपा ने रविवार को उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा, दिल्ली प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद डॉ. हर्षवर्धन एवं प्रवेश साहिब सिंह, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, हर्ष मल्होत्रा एवं दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने वाजपेयी को उनके जन्म जयंती पर अटल समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि हम सब के आदर्श पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने ही सुशासन का सही अर्थ बताया था।

पहले जब हम गांव की बात करते थे तो टूटी-फूटी सड़कों की तस्वीर हमारे दिमाग में आती थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना लाकर गांव की तस्वीरों को बदलने का काम किया। सचदेवा ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा देश की सबसे बड़ी और विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी स्वर्णिम चतुर्भुज राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की नींव रखी गई थी। इतना ही नहीं किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था भी उन्होंने देश के किसानों के लिए की जिसके तहत किसान खाद एवं बीज के लिए पैसे की व्यवस्था कर सके। उन्होंने कहा कि देश में कई सरकारें आई और शासन भी की। वे अच्छे काम, अच्छे अस्पताल, विद्यालय, कॉलेज, बिजली, सड़के बनवाने या फिर सरकारी तंत्र के अंदर पारदर्शिता की सिर्फ बात करते रहे लेकिन काम करने की इच्छा अगर किसी के अंदर थी तो वह हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे।

Tags

Next Story