दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने का ऐलान, सीएम केजरीवाल बोले- 2025 तक 80 प्रतिशत बसें बिजली से चलेंगी

दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने का ऐलान, सीएम केजरीवाल बोले- 2025 तक 80 प्रतिशत बसें बिजली से चलेंगी
X
प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सीएम केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि 2025 तक दिल्ली में 80 प्रतिशत बसें बिजली से चलने वाली होंगी। जानिए ई-बसों में क्या-क्या सुविधा मिलेंगी?

दिल्ली का प्रदूषण सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है। इससे निपटने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस क्षेत्र में एक और कदम उठाने की तैयारी कर ली है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बताया कि प्रदूषण से निपटने के लिए 2025 तक दिल्ली में 80 प्रतिशत बसें बिजली से चलने वाली होंगी। इलेक्ट्रिक बसें चलाने से राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में काफी मदद मिल सकती है। सीएम केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के लिए एक रोडमैप साझा किया है। सीएम ने कहा कि सरकार 2023 में 1,500 सरकारी बसें खरीदने वाली है जबकि 2025 तक 6,380 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।

सीएम सोमवार को राजघाट डिपो में आयोजित एक समारोह में गए हुए थे, जहां सीएम ने 50 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इस क्रम में सीएम ने कहा कि हमारे पास अभी 300 इलेक्ट्रिक बसें हैं। वर्तमान में दिल्ली की सड़कों पर कुल 7,379 बसें चल रही हैं। यह आंकड़ा पिछले 75 वर्षों में सबसे अधिक है। उन्होंने बताया कि 7,379 बसों में से करीब 4,000 बसें परिवहन निगम द्वारा चलाया जा रहा है जबकि करीब 3,000 बसें डीआईएमटीएस द्वारा संचालित की जा रही हैं।

केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने करीब 100 इलेक्ट्रिक फीडर बसों की शुरुआत करने का फैसला किया है। इस क्षेत्र में लगातार प्रयास की जा रही है। उम्मिद है कि 2025 तक दिल्ली की सड़कों पर 10 हजार से अधिक बसें चल रही होंगी जिनमें से 80 फीसदी बसें से बिजली से चलने वाली होगी। इसके लिए डिपो पर ई-बसों के लिए चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था की जा रही है।

Tags

Next Story