वजीरपुर में झगड़े के दौरान पथराव, कई वाहनों में हुई तोड़फोड़, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

नई दिल्ली। वजीरपुर जेजे कॉलोनी इलाके में रविवार रात हुए झगड़े में कई वाहनों में तोडफोड़ की गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो आरोपी फरार हो गये। पुलिस घटना के मद्देनजर मुकदमा दर्ज कर बवाल करने वालों की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक रात करीब पौने 11 बजे 72 वर्षीय बुजुर्ग शिव नारायण ने इस घटना की सूचना दी थी। वह के ब्लॉक वजीरपुर जेजे कॉलोनी में रहते हैं। घटना के वक्त वह घर में सो रहे थे, तभी उन्होंने शोर शराबे की आवाज सुनी। वह उठकर घर से बाहर आए तो देखा तमिल समुदाय का एक ग्रुप आपस में झगड़ा कर रहा था।
इस दौरान उन्होंने पथराव कर दिया, जिस कारण वहां खड़े तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक झगड़ा कर रहे लोग वहां से भाग निकले। पथराव के कारण जो वाहन टूटे, उनमें एक ऑटो, मारुति इको वैन और एक कार शामिल है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। अब पुलिस इस फुटेज के जरिए झगड़ा करने वाले लोगों की पहचान का प्रयास कर रही है। मामले में आईपीसी की धारा 427 के तहत केस दर्ज किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS